मैंने 10 साल से धोनी से बात नहीं की- हरभजन सिंह 

Dhoni vs Harbhajan: हरभजन सिंह और एमएस धोनी दोनों ही भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे है। अब हाल ही में भज्जी ने खुलासा किया है कि धोनी के साथ उन्होंने सालों से बात नहीं की है।

Harbhajan Singh spoke on MS Dhoni: साल 2007 का T20 और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीती भारतीय टीम के अहम सदस्य रहे भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी। हरभजन ने IPL में भी धोनी की फ़्रैंचाइज़ चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ठीकठाक वक्त बिताया था. लेकिन अब भज्जी ने खुलासा किया है कि धोनी के साथ उन्होंने सालों से बात नहीं की। न्यूज़18 से बात करते हुए हरभजन ने कहा कि उन्हें धोनी से कोई समस्या नहीं है. लेकिन अब इन दोनों (Dhoni vs Harbhajan) की आपस में बात नहीं होती. भज्जी ने ये भी कहा कि CSK के लिए खेलते वक्त भी मैदान के बाहर उनकी धोनी से बात नहीं होती थी.

Harbhajan Singh ने MS Dhoni संग अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी

दरअसल, हरभजन सिंह और एमएस धोनी दोनों ही भारतीय टीम (2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप) का अहम हिस्सा रहे। हाल ही में न्यूज 18 से बात करते हुए हरभजन ने खुलासा किया कि चेन्नई में जब वह आईपीएल में सीएसके लिए खेलते थे तो उस दौरान वह धोनी से सिर्फ स्टेडियम में बात करते थे और मैदान के बाहर दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं होती थी। भज्जी 2018-2020 तक CSK के साथ थे।

मैं उनसे बात नहीं करता जो कॉल नहीं उठाते’
भज्जी ने कहा, ‘मेरे पास उनके खिलाफ कुछ भी नहीं है। यदि उन्हें कुछ कहना है तो वह मुझे बता सकते हैं। लेकिन अगर उनके पास बात करने के लिए कुछ होता तो उन्होंने मुझे अब तक बता दिया होता। मैंने कभी उन्हें फोन करने की कोशिश नहीं की क्योंकि मुझमें बहुत जुनून है। मैं केवल उन लोगों को फोन करता हूं जो मेरा फोन उठाते हैं। मेरे पास अन्यथा समय नहीं है। मैं उन लोगों के संपर्क में रहता हूं जिनके साथ मैं दोस्त हूं। एक रिश्ते में हमेशा दोनों पक्षों के सहयोग की जरूरत होती है। अगर मैं आपका सम्मान करता हूं, तो मुझे आशा है कि आप मेरा सम्मान करेंगे या आप मुझे जवाब देंगे। अगर मैं आपको एक या दो बार कॉल करता हूं, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, तो मैं शायद आपसे उतना ही मिलूंगा जितना मुझे चाहिए होगा।’

साल 2015 में आखिरी बार हरभजन और धोनी एक साथ भारत के लिए खेले थे. साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ हुए वनडे मैच के बाद दोनों एकसाथ भारत के लिए नहीं खेले. 2015 वर्ल्ड कप के बाद हरभजन और युवराज सिंह को टीम इंडिया से किनारे कर दिया गया था. साल 2015 में टीम इंडिया से किनारे हुए भज्जी ने साल 2021 में क्रिकेट से रिटायर होने की घोषणा कर दी थी.

Back to top button