देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री… राज्यपाल को पेश किया दावा
देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। फडणवीस ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, NCP लीडर अजित पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान भाजपा के ऑब्जर्वर्स विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण भी मौजूद थे।
इसके बाद फडणवीस, शिंदे और पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। फडणवीस और शिंदे दोनों ने कहा कि कितने और कौन-कौन मंत्री शपथ लेंगे, इसकी जानकारी दे दी जाएगी। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कल 5:30 बजे आजाद मैदान में होगा। फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में यह कार्यक्रम होगा।
तीसरी बार फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस को पार्टी विधायक दल का सर्वसम्मति से नेता चुना गया है. इसके साथ ही उनका मुख्यमंत्री बनने का मार्ग साफ हो गया. वे कल, 5 दिसंबर को शाम 5.30 बजे आजाद मैदान में आयोजित भव्य समारोह में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
शाम तक तय हो जायेगा मंत्रिमंडल
फडणवीस ने बताया कि आज शाम तक मंत्रियों के नाम भी फाइनल हो जाएंगे। उन्होंने पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह का आभार जताया। महाराष्ट्र में साथ निभाने के लिए रामदास अठावले, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी के लिए आभार जताया।
कल होगी नई सरकार की ताजपोशी
राजभवन से बाहर आने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि नियम के अनुसार, हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया। हम पांच नवंबर की शाम 5:30 बजे शपथ लेने जा रहे हैं। एकनाथ शिंदे ने समर्थन पत्र सौंपा और महायुति की सरकार बनाने की अपील की। एनसीपी के अध्यक्ष अजित दादा पवार ने भी समर्थन की चिट्ठी सौंपी और सीएम पद के लिए मेरे नाम की सिफारिश की। राज्यपाल ने हमें सरकार बनाने का निमंत्रण दिया है। आजाद मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ विधि होगी।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शपथग्रहण समारोह में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 3,500 से अधिक पुलिसकर्मी, 520 अधिकारी, राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF), त्वरित कार्रवाई दल (QRT) और बम निरोधक दस्ते की तैनाती की गई है. कार्यक्रम स्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षा की निगरानी करेंगे. इसके साथ ही मुंबई के यातायात प्रबंधन के लिए 280 से अधिक कर्मी तैनात किए गए हैं.
आजाद मैदान में जुटेगी भारी भीड़
महायुति के समर्थकों और आम जनता में इस समारोह को लेकर जबरदस्त उत्साह है. भाजपा ने अपने 40,000 कार्यकर्ताओं के लिए विशेष प्रबंध किए हैं, जबकि 2,000 विशिष्ट अतिथियों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है. शिवसेना, भाजपा और एनसीपी के समर्थकों के बड़ी संख्या में पहुंचने की संभावना है.
प्रधानमंत्री मोदी सहित कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद
शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और कई केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही महायुति के अन्य प्रमुख नेता और विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में भाग लेंगे.
यह भी पढ़ें…
शिंदे माने या ना माने! कल तय हो जायेगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री… शपथग्रहण की तैयारियां तेज
महाराष्ट्र में ‘महाबैठक’… CM-Dy CM और विभागों के बटवारे पर लगेगी अमित शाह की मुहर
महाराष्ट्र में मंत्रालय बटवारे पर हुआ रार…नाराज़ शिंदे रवाना हुए अपने गांव