IND vs AUS: कहर बनकर बरसेगा ये बल्लेबाज, कप्तान ने खत्म किया ओपनिंग का सस्पेंस

IND vs AUS: कप्तान रोहित शर्मा पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए। रोहित शर्मा ने इस दौरान ये खुलासा किया कि केएल राहुल ओपन करने वाले हैं और वे खुद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे।

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल यानी शुक्रवार से एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा, जिसमें पिंक बॉल से खेलना होगा. यह मैच कल भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए।

रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया या विदेशी परस्थितियों में खेलने को लेकर कहा, “जब आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं, तो तकलीफ तो सहनी पड़ेगी। खिलाड़ी मानसिक रूप से मजबूत होते हैं, अनुकूलन में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। वे किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं। यह मुश्किल है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ भी आसान नहीं होता। हर एक युवा खिलाड़ी भी इसके लिए तैयार है।”

पिंक बॉल टेस्ट के पिछले रिजल्ट पर रोहित शर्मा ने कहा, “पिछली बार एडिलेड टेस्ट में हमें सर्वश्रेष्ठ परिणाम नहीं मिला था, लेकिन हम इसे बदलने के लिए दृढ़ हैं।”

ओपनिंग करने के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, “मैं ओपनिंग नहीं करूंगा। केएल राहुल ओपनिंग करेंगे और मैं मिडिल ऑर्डर में किसी पोजिशन पर खेलूंगा।”

रोहित शर्मा ने सबसे पहले प्रैक्टिस मैच को लेकर कहा कि पहला दिन बारिश के कारण खराब हो गया था। ऐसे में हम जो कर सकते थे, वह हमने दूसरे दिन किया।

पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था. पहले टेस्ट में जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. अब टीम इंडिया की नजरें एडिलेड में होने वाले डे नाइट टेस्ट मैच जीतने पर है।

Back to top button