Bigg Boss 18 में अचानक होगा डबल एविक्शन? अविनाश-रजत दोनों होंगे बाहर

Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस के घर में अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी के बीच जबरदस्त हाथापाई हुई है। ये झगड़ा इस सीजन की सबसे बड़ी लड़ाई होने वाली है।

Bigg Boss 18 Double Eviction: बिग बॉस 18 का घर जंग का मैदान बन चुका है। शो जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है, वैसे ही घर में और अधिक घमासान हो रहा है। महज छोटी-छोटी बात पर घरवाले हाथापाई पर उतर आ रहे हैं। अब फिर बिग बॉस के घर में भयंकर बवाल मचने वाला है, जिसका प्रोमो सामने आ चुका है। इस बार बिग बॉस के घर में अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी के बीच जबरदस्त हाथापाई (Avinash Mishra and Rajat Dalal Fight) हुई है, ऐसे में अब बात यहां तक पहुंच आई है कि घर से दोनों को बाहर भी निकाला जा सकता है, आइए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

सलमान-मेकर्स के बीच चल रही है बात

बिग बॉस के फैन पेज bigboss__khabriii की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान और मेकर्स के बीच झगड़े को लेकर मीटिंग चल रही है। इस बातचीत में दो मुद्दों पर बात हो रही है। पहली ये कि अविनाश मिश्रा और रजत दलाल को फाइनली शो से बाहर कर दिया जाए या फिर उन्हें पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया जाएगा। फिलहाल इस बात को लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स इन दोनों को शो से बाहर करने की बात कर रहे हैं।

अविनाश मिश्रा, दिग्विजय राठी और रजत दलाल के बीच हुई हाथापाई और धक्का मुक्की की वजह से अब बिग बॉस ने घरवालों से वोटिंग करवाई है कि अविनाश मिश्रा या फिर रजत दलाल में किसे घर से बेघर किया जाना चाहिए। वहीं अब आप सोच रहें होंगे कि रजत दलाल इस लड़ाई में क्यों कूदे तो दरअसल दिग्विजय राठी ने अविनाश मिश्रा संग लड़ाई के दौरान कुछ कमेंट पास किया, जिसकी वजह से रजत दलाल दिग्विजय राठी की मारने के लिए दौड़ते हैं।

घरवालों की वोटिंग के आधार पर रजत दलाल घर से बाहर जा सकते हैं, क्योंकि ज्यादा वोट अविनाश को मिले हैं, लेकिन अब ये फैसला सलमान खान द्वारा लिया जाएगा, देखना होगा कि अविनाश मिश्रा और रजत दलाल में किसे सलमान खान बाहर का रास्ता दिखाते हैं।

Back to top button