UP Stenographer Jobs 2024: स्टेनोग्राफर बनने का अच्छा मौका, ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई

UP Stenographer Jobs 2024: नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए यूपी से अच्छी खबर आई है। उत्तर प्रदेश में स्टेनोग्राफर की 661 रिक्त पदों पर भर्तियां निकली हैं।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से शुरू की जाएगी जो 25 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी स्टेनोग्राफर भर्ती की तैयारियों में लगे हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।

क्या होगी योग्यता?

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)  स्टेनोग्राफर की परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास UPSSSC PET 2023 का वैध स्कोर कार्ड होना जरूरी है. साथ ही अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2 (इंटरमीडिएट) पास होना अनिवार्य है. अभ्यर्थी की टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट (हिंदी) और स्टेनो 80 शब्द प्रति मिनट होने चाहिए. अभ्यर्थी के पास CCC सर्टिफिकेट या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

आयु सीमा

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सेलेक्‍शन प्रोसेस और सैलेरी
स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थियों को पहले एक लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके बाद उनका स्‍किल टेस्‍ट होगा. सबसे आखिरी में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. फाइनल सेलेक्‍शन के बाद सैलेरी 29200-92300 रुपए प्रतिमाह मिलेगी।

पूछे जाएंगे ऐसे सवाल

स्टेनोग्राफर की परीक्षा में हिंदी के ज्ञान और लेखन योग्यता विषय से 30 प्रश्न, सामान्य बुद्धि परीक्षण से 15 प्रश्न, सामान्य जानकारी से 20 प्रश्न, कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार जानकारी से 15 प्रश्न और उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी से संबंधित 20 प्रश्न पूछे जाएंगे।

UP Stenographer Vacancy 2024 के लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों को 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। ध्यान रखें कि इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी है। ऐसे में प्रत्येक गलत उत्तर होने पर 1/4 अंक की कटौती की जाएगी।

Back to top button