IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को किया धराशायी, रोहित शर्मा को स्कॉट ने भेजा पवेलियन

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला आज (6 द‍िसंबर) से एड‍िलेड में हैं। पहले सेशन का खेल खत्म हो चुका है। ये सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा जिसने भारत के चार विकेट चटका दिए।

IND vs AUS 2nd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार (6 दिसंबर) से एडिलेड के एडिलेड स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किए। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई। पहले मैच में मात खाने के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में वापसी की तलाश में है और हर हाल में जीत चाहेगी। उसके लिए इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच खेला गया डे-नाइट टेस्ट मैच प्ररेणा का काम करेगा।

पहले सेशन तक इंडिया के गिरे 4 विकेट

पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन टी ब्रेक हो गया है। भारत ने 23 ओवर में 4 विकेट पर 82 रन बनाए। ऋषभ पंत 4 और रोहित शर्मा 1 रन बनाकर क्रीज पर। यशस्वी जायसवाल मैच की पहली गेंद पर आउट हुए। केएल राहुल ने 37 और शुभमन गिल ने 31 रन बनाए। विराट कोहली 7 रन बनाकर आउट हुए।

Back to top button