राज्यसभा में नोटों की गड्डियां मिलने पर मचा बवाल…सरकार ने विपक्ष पर उठाये सवाल
Winter Session of Parliament: संसद के शीतकालीन सत्र 2024 के नौवें दिन भी अडाणी मुद्दे को लेकर हंगामे और शोरगुल के बीच जारी है। विपक्ष सरकार को अदाणी और संभल जैसे मुद्दों पर घेर रहा है सदन के शुरू होने से पहले कांग्रेस और विपक्षी सांसद चेहरे पर काला मास्क पहन कर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखे।
तो वंही राज्यसभा में नोटों की गड्डियां मिलने पर हंगामा हो गया है। राज्यसभा के उपसभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोटों की गड्डियां मिली हैं। इस मामले पर कांग्रेस सांसद मनु सिंघवी का बयान भी सामने आया है।
राज्यसभा में नोटों की गड्डियां मिलने पर बवाल
राज्यसभा में नोटों की गड्डियां मिलने पर हंगामा हो गया है। ये गड्डियां कथित तौर पर गुरुवार को कांग्रेस सांसद की सीट से मिली हैं। कार्यवाही के बाद सदन की जांच के दौरान ये गड्डियां मिलीं। इसकी जांच की मांग की जा रही है। इस मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा जारी है। भाजपा सांसद जेपी नड्डा ने कहा कि यह घटना सामान्य नहीं है और ये सदन की गरिमा पर चोट है। सभापति ने घटना की जांच कराने की बात कही है।
सीट संख्या 222 पर मिलीं नोटों की गड्डियां
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘मैं सांसदों को सूचित करना चाहता हूं कि कल (गुरुवार) सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नियमित जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। ये मामला मेरे संज्ञान में लाया गया है। उन्होंने सुनिश्चित किया कि है इस मामले में जांच की जाए।’
सदन के अंदर किस लिए लाए गए ये पैसे- पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ये बहुत गंभीर मामला है। ये सदन की गरिमा पर हमला है। वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पूछा कि ये पैसे किस लिए लाए गए थे? ये बताया जाए।
आरोपों पर बोले मनु सिंघवी
राज्यसभा में नोटों की गड्डियां मिलने के आरोप पर कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘ये पहली बार सुना है। अब तक कभी नहीं सुना था। मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो एक 500 रुपये का नोट साथ लेकर जाता हूं। पहली बार सुना है कि मेरी सीट से नोटों की गड्डियां मिली हैं। मैं 12:57 बजे संसद के अंदर पहुंचा और 1 बजे सदन शुरू हुआ। इसके बाद 1:30 बजे तक कैंटीन में बैठा और फिर संसद से चला गया।’
यह भी पढ़ें…
‘मोदी और अडाणी दो नहीं, एक हैं’, प्रदर्शन कर राहुल ने संसदीय जांच पर उठाये सवाल
Satellite में तकनीकी खराबी… ISRO को टालनी पड़ी PROBA-3 की लॉन्चिंग
LAC पर हालात सामान्य…लोकसभा में भारत-चीन संबंधों पर बोलें विदेश मंत्री