IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल बने स्टार्क, पिंक बॉल टेस्ट में मचाई तबाही
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ एडिलेड में जारी डे-नाइट टेस्ट के दौरान अपनी कातिलाना बॉलिंग ने कहर मचाकर रख दिया.
India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा टस्ट मैच है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्ट मैच की पहली पारी में 180 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने एडिलेड में पिंक बॉल से खतरनाक गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों की पोल खोलकर रख दी। भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के सामने बेबस नजर आए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 48 रन देकर छह विकेट चटकाए जबकि स्कॉट बोलैंड और कप्तान पैट कमिंस ने दो-दो विकेट हासिल किए।
मिचेल स्टार्क ने गेंद से मचाई तबाही
मिचेल स्टार्क ने मैच की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल को LBW आउट कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था। हालांकि इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की, मगर स्टार्क की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे ये दोनों भी नहीं टिक पाए। भारत ने 16 गेंदों के अंदर राहुल, कोहली और गिल के विकेट खोए। वहीं पंत और कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। नीतिश रेड्डी ने अंत में थोड़ा तेजी से रन बनाकर भारत को 180 के स्कोर तक पहुंचाया।
यह पहला मौका है जब डे नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टीम 200 रन का आंकड़ा नहीं छू पाई है। अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच की पहली पारी में 202, 259/9 और 244 रन बने थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने यहां पहली पारी में 442/8, 589/3, 473/9 और 511/7 का स्कोर बनाया है।