IT Raid: बारात में 40 गाड़ियों से ऑफिसर्स की एंट्री, IT और ED की रेड से हड़कंप…

Income Tax ED Raid: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय में बराती की तरह सजकर 40 गाड़ियों का काफिला जब एक चावल मिल परिसर तक जाकर रुका तो सनसनी फैल गई।

मोतिहारी जिले के रक्सौल में एक बड़ी चावल कंपनी में आयकर विभाग और ईडी की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी करने आई इनकम टैक्स और ईडी (Income Tax ED Raid)ने गाड़ी भी बारात के रूप में सजा रखी थी और दूल्हे का नाम गाड़ी के पोस्टर पर अभिनाश संग नेहा छपा हुआ था। चावल कंपनी रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के रक्सौल, मोतिहारी, हरसिद्धि, पटना और दिल्ली के ठिकानों एजेंसियों ने यह छापेमारी की है. छापेमारी में 300 से अधिक कर्मचारी और जवान शामिल थे, कंपनी पर आयकर चोरी का आरोप है.

राइस मिल की आड़ में अकूत संपति अर्जित की
सूत्रों की मानें तो इसी राइस मिल की आड़ में रामेश्वर प्रसाद ने अकूत संपति अर्जित की। राजनीति पकड़ की बात करें तो मोतिहारी के वर्तमान विधायक सह पूर्व विधि एवं कानून मंत्री प्रमोद कुमार इनके समधी हैं। भाजपा के वरीय नेता प्रमोद कुमार लगातार तीन बार से विधायक हैं। लोगों का कहना है कि राजनीति में अच्छी पकड़ के कारण इन्होंने खूब पैस कमाया। इधर, आयकर की छापेमारी के बारे में कोई भी अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है। 

वहीं, छापेमारी के समय कोई ED या IT पदाधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे, लेकिन गाड़ी के ड्राइवर और मौजूद लोगों में चर्चा थी कि टैक्स चोरी मामले को लेकर छापेमारी की गई है। जानकारी के मुताबिक यह कंपनी बिहार, उत्तर प्रदेश समेत आसपास के कई राज्यों और देशों में चावल का कारोबार करती है.

कब हुई थी मिल की स्थापना

आपको बता दें, मिल की स्थापना 2016 में हुई थी, जिसके बाद मिल मालिकों के दिन दोगुना रात चौगुना की वजह से पूरा इलाका हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। ऐसी स्थिति में इनकम टैक्स के मामले को लेकर नाटकीय ढंग से छापेमारी हुई, जिसके बाद भारी IT टैक्स का खुलासा हो सकता है।

हालांकि, रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के मालिक रामेश्वर गुप्ता के पिता पूर्व रक्सौल में गुप्ता डीजल्स नामक छोटा सी दुकान के साथ रिलायंस टेलीकॉम का काम करते थे। इसके बाद में रिपुराज ने 2016 में राइस मिल की स्थापना की, जिसके बाद थोड़े ही समय में राइस मिल में हाफ और फूल बॉयल के साथ महंगे चावल का उत्पादन शुरू कर देश-विदेश में सप्लाई शुरू हुई।

Back to top button