AUS vs IND: भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन, हार की कगार पर टीम इंडिया
AUS vs IND: एडिलेड टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 157 रनों की बड़ी लीड लेते हुए 337 रन जोड़े। जवाब में भारत की आधी टीम स्टंप्स तक पवेलियन लौट गई।
Ind vs Aus 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) के बीच दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। दूसरे दिन ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों को निशाना बनाया और शतकीय पारी खेली। उन्होंने 141 गेंदों का सामना किया और 140 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और चार छक्के निकले। अब सबकी निगाहें नीतीश रेड्डी और ऋषभ पंत पर हैं, जो दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे।
दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में अपना दबदबा बरकरार रखा है। भारत को पहली पारी में 180 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए और 157 रन की बढ़त हासिल की। भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी निराश किया है और 128 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है. पिंक बॉल टेस्ट का आज दूसरा दिन था. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 337 रन पर ऑल आउट हुआ. सिराज और बुमराह ने 4-4 विकेट अपने नाम किए. टीम इंडिया जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उन्होंने देखते ही देखते पांच विकेट गंवा दिए. रोहित, विराट, यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे. भारत ने दूसरे दिन के खेल तक 128 रन बनाए हैं और 5 विकेट गंवाए हैं।