
DPS समेत दिल्ली की कई स्कूलों को बम की धमकी… केंद्र सरकार पर केजरीवाल का तंज
Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली में एक बार फिर करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह 7 बजकर 6 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस आरके पुरम, जीडी गोयनका, पश्चिम विहार और दूसरे स्कूलों में बम की धमकी वाला फोन आया। अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। ऐहतियात के तौर पर सभी स्कूलों से बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है। इस संबंध में आगे की जांच जारी है।
धमकी ई-मेल के जरिए दी गई। मेल भेजने वाले ने बम विस्फोट न करने के बदले 30 हजार अमेरिकी डॉलर मांगे हैं। यह पहला मौका नहीं है, जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मई 2024 में भी 150 से ज्यादा स्कूलों में बम धमाके की धमकी से जुड़े ईमेल आए थे।
बच्चों की सुरक्षा को लेकर पैरेंट्स में खौफ
राजधानी दिल्ली में इसी साल के शुरुआत में भी ऐसे कई मेल आए थे। जिसमें स्कूलों में बम रखे होने की धमकी दी गई थी। चूंकि मामला स्कूलों का था तो दिल्ली पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई। अभी सभी स्कूलों में जांच चल रही है। लेकिन इस बीच बच्चों के पैरेंट्स का हाल बुरा हो गया। पैरेंट्स के चेहरे पर डर और खौफ साफ देखा जा सकता था। अपने बच्चों का हाथ पकड़ी मां स्कूल के गेट से जल्दी से जल्दी दूर चली जाना चाह रही थीं। जिसने भी सुना उनका हाल खराब हो गया। किसी भी मां-बाप के लिए अपने बच्चे की सुरक्षा काफी अहम होती है। आखिर वो करें भी तो क्या?
कानून व्यवस्था पर विफल रही केंद्र सरकार: आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार को राजधानी में बिगड़ते कानून व्यवस्था पर आड़े हाथ लिया है, उन्होंने कहा कि आज कोई भी घर से बाहर निकलने में सुरक्षित नहीं महसूस करता है. केंद्र सरकार को दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है, लेकिन वह इसमें भी विफल रही है. आतिशी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासित केंद्र सरकार का एकमात्र काम है दिल्लीवासियों को बचाना और सुरक्षित रखना. उन्होंने कहा कि अगर आप अपना काम ठीक से नहीं करते तो दिल्लीवासियों को आपकी सही जगह दिखाने के लिए एकजुट होना पड़ेगा.
केंद्र पर अरविंद केजरीवाल का तंज
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने X पर पोस्ट किया, ‘दिल्ली के लोगों ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था की इतनी खराब स्थिति पहले कभी नहीं देखी। अमित शाह जी को आकर दिल्ली के लोगों को जवाब देना चाहिए।’
CRPF स्कूल के बाहर हुआ था काम तीव्रता का ब्लास्ट
इससे पहले अक्टूबर में दिल्ली में रोहिणी सेक्टर 14 के प्रशांत विहार इलाके में सुबह करीब 7:30 बजे CRPF स्कूल के पास धमाका हुआ था। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था, लेकिन CRPF स्कूल की दीवार, आस-पास की दुकानें और कुछ कारों को नुकसान पहुंचा था। धमाके का CCTV फुटेज भी सामने आया था। तब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) की टीम जांच करने पहुंची थी।
यह भी पढ़ें…
गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमी दिल्ली, बदमाशों ने कारोबारी की हत्या; तड़पकर मौत
शंभू बॉर्डर पहुंचा किसानों का जत्था… दोपहर 1 बजे दिल्ली कूच के लिए होंगे रवाना
Delhi में AAP को तगड़ा झटका… विधानसभा स्पीकर गोयल का चुनावी राजनीति से सन्यास