भगवान राम के किरदार पर बोले रणबीर कपूर, पहले पार्ट की शूटिंग खत्म

Ranbir Kapoor Film Ramayana: रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म रामायण के दूसरे पार्ट की शूटिंग वह जल्द शुरू करेंगे। रणबीर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि यह फिल्म उनका सपना थी, इसे करके उन्हें काफी खुशी है।

Ranbir Kapoor On Playing Lord Ram In Ramayana: रणबीर कपूर अब जल्द ही नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड माइथोलॉजी फिल्म ‘रामायण’ में ‘भगवान राम’ के किरदार में नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. उनके साथ इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी ‘माता सीता’ के किरदार में नजर आने वाली हैं. ये उनका पहला हिंदी डेब्यू है. इसके अलावा भी फिल्म में कई कलाकार नजर आने वाले हैं. 

दूसरे भाग की शूटिंग करेंगे रणबीर
उन्होंने कहा, ‘नितेश तिवारी फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं. इसमें दो भाग हैं. मैंने पहले पार्ट की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही दूसरे भाग की शूटिंग करूंगा. इस कहानी का हिस्सा बनना और राम का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व की बात है. यह मेरे लिए एक सपने जैसा है. यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें सब कुछ है. यह हमें भारतीय संस्कृति के बारे में सिखाती है. यह परिवार और पति-पत्नी के बारे में है. इसलिए मैं बहुत ही एक्साइटेड हूं.’

रामायण के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा रणबीर कपूर के बचपन के दोस्त हैं। उन्होंने नवंबर के महीने में ट्वीट किया था कि दस साल पहले उन्होंने रामायण को लोगों के सामने लाने का सपना देखा था जो कि अब पूरा हो रहा है। रामायण का पार्ट वन दीवाली 2026 को रिलीज होगा और पार्ट 2 दीवाली 2027 को। फिल्म में साई पल्लवी सीता का रोल निभा रही हैं। रणबीर राम बने हैं। हनुमान के रोल में सनी देओल और साउथ सेंसेशन यश रावण के रोल में हैं। इस इंटरव्यू में रणबीर ने ब्रह्मास्त्र के बात की और कहा कि दूसरे पार्ट में भी आलिया भट्ट होंगी।

Back to top button