राजनीतिक तापमान को बढ़ा रहा अडानी मुद्दा… हंगामे के भेंट चढ़ी सदन की कार्यवाही
Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा सप्ताह आज शुरू हो गया है और आज भी सदन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई है. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. विपक्षी दलों के नेता और सांसद संसद भवन परिसर में एकजुट होकर अडानी समूह से जुड़े मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
पिछले काफी दिनों से संसद की कार्यवाही संभल और मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों को लेकर बाधित होती रही है. राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नोटों की गड्डी मिलने के बाद हंगामा हुआ. संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार हैं. शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हुआ है, जो 20 दिसंबर तक चलेगा.
राजनीतिक तापमान को बढ़ा रहा अडानी मुद्दा
विपक्ष का आरोप है कि अदाणी समूह से जुड़े मामलों में सरकार ने कथित तौर पर लापरवाही बरती है और विपक्षी नेताओं का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि अदाणी समूह के खिलाफ भ्रष्टाचार और अन्य अनियमितताएं हैं, जिनकी जांच करनी चाहिए। संसद में भी इस मुद्दे को लेकर हंगामा हो रहा है, और विपक्ष सरकार से स्पष्टीकरण की मांग कर रहा है। इस प्रदर्शन ने संसद के भीतर और बाहर राजनीतिक तापमान को और बढ़ा दिया है।
‘आप पार्टी मत बनिए’, चेयरमैन से बोले जयराम रमेश
लोकसभा में हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित होने के बाद राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने राष्ट्रीय सुरक्षा की बात कही और जॉर्ज सोरोस का मुद्दा उठाया. इसके बाद हंगामा हो गया. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने चेयरमैन से कहा कि सर आप पार्टी मत बनिए. प्रमोद तिवारी ने कहा कि आपकी अनुमति के बिना वाजपेयी बोले, इसलिए इनकी बात रिकॉर्ड में नहीं जाना चाहिए. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पर उपदेश कुशल बहुतेरे. ये वचन आचरण में भी दिखना चाहिए.
राज्यसभा में उठा जॉर्ज सोरोस का मुद्दा
अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस के कांग्रेस नेताओं के साथ कथित संबंधों के मुद्दे पर हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित हो गई है. जेपी नड्डा ने कहा कि जिस तरीके की खबरें आई हैं कि एक राजनीतिक दल के संबंध विदेशी ताकतों के साथ हैं, उससे हमारे सभी सदस्य उद्धेलित हैं और चर्चा चाहते हैं. इसके बाद राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि हमने किसी दल का नाम नहीं लिया है. इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हो और इन राष्ट्रविरोधियों की सच्चाई को जनता के सामने लाया जाए.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही आज शुरू होते ही स्थगित हो गई. सदन में कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, वैसे ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों को समझाने की कोशिश की, लेकिन माहौल शांत नहीं हुआ, जिसके बाद कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. उधर, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
संसद में पेश होंगे 3 बिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज संसद में तीन अहम बिल पेश किए जा सकते हैं। बैंकिंग सेक्ट में बदलावों को लेकर बैंकिंग कानून संशोधन बिल 2024 आज राज्यसभा में पेश होगा। वहीं रेलवे संशोधन बिल 2024 और आपदा प्रबंधन संशोधन बिल 2024 लोकसभा में प्रस्तुत किया जाएगा।आज इन तीन विधेयक के पारित होने की संभावना है. पिछले काफी दिनों से संसद की कार्यवाही संभल और मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों को लेकर बाधित होती रही है.
यह भी पढ़ें…
राज्यसभा में नोटों की गड्डियां मिलने पर मचा बवाल…सरकार ने विपक्ष पर उठाये सवाल
‘मोदी और अडाणी दो नहीं, एक हैं’, प्रदर्शन कर राहुल ने संसदीय जांच पर उठाये सवाल
Satellite में तकनीकी खराबी… ISRO को टालनी पड़ी PROBA-3 की लॉन्चिंग