AAP 2nd List: पटपड़गंज से नहीं लड़ेंगे मनीष सिसोदिया…आप ने जारी की दूसरी लिस्ट

Delhi Assembly Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा से पहले ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज सोमवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नामों के साथ मनीष सिसोदिया की सीट का भी ऐलान कर दिया गया है. इस बार भी वर्तमान विधायकों का टिकट कटा है.

लिस्ट के मुताबिक AAP ने पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है। AAP ने सिसोदिया को इस बार पटपड़गंज की जगह जंगपुरा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि हाल ही में AAP में शामिल हुए अवध ओझा को पटपड़गंड सीट से टिकट दिया है।

दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम
आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। 21 नवंबर 2024 को जारी पहली लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। अब तक अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली AAP ने 31 सीट पर कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं।

पटपड़गंज सीट से अवध ओझा को मैदान में उतारा गया है. सिसोदिया के अलावा AAP ने मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को टिकट दिया है. जबकि मादीपुर सीट से राखी बिड़लान, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, शाहदरा से पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी, गांधीनगर से नवीन चौधरी को उतारा गया है. हालांकि मौजूदा विधायक हाजी यूनूस का टिकट काट दिया गया है.

BJP से आए नेताओं को मिला टिकट
पहली लिस्ट में बड़े नामों में पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर, बीबी त्यागी और अनिल झा का नाम शामिल था. ये तीनों पिछले दिनों बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. इनके अलावा वीर सिंह धींगान, सुमेश शौकीन और जुबैर चौधरी को भी टिकट दिया गया. ये तीनों पहले कांग्रेस में थे, बाद में AAP में आ गए.

छतरपुर सीट से ब्रह्म सिंह मैदान में उतारा गया, तो लक्ष्मी नगर सीट से बीबी त्यागी अपनी किस्मत आजमाएंगे. पिछले चुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. इसी तरह मटियाला सीट से AAP ने मौजूदा विधायक गुलाब सिंह का टिकट काटकर उनकी जगह कांग्रेस से पार्टी में आए पूर्व विधायक सुमेश शौकीन को मौका दिया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं। फरवरी में दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। ऐसे में चुनाव आयोग किसी भी समय दिल्ली की 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव का ऐलान कर सकता है। आमतौर पर तारीखें सामने आने के बाद ही पार्टी उम्मीदवारों के नाम घोषित करती है। मगर आम आदमी पार्टी ने पहले से ही सीटों पर अपने धुरधंर उतारने शुरू कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें…

DPS समेत दिल्ली की कई स्कूलों को बम की धमकी… केंद्र सरकार पर केजरीवाल का तंज

गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमी दिल्ली, बदमाशों ने कारोबारी की हत्या; तड़पकर मौत

शंभू बॉर्डर पहुंचा किसानों का जत्था… दोपहर 1 बजे दिल्ली कूच के लिए होंगे रवाना

Back to top button