KKR का ये खिलाड़ी बनेगा डॉक्टर, इस साल टीम की कप्तानी के भी कयास…

Venkatesh Iyer: ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की बड़ी नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने साथ शामिल किया था।

ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की बड़ी नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने साथ शामिल किया था। टीम इंडिया के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने 2015 में बैचलर्स ऑफ कॉमर्स की डिग्री करने के दौरान ही टी20 और लिस्ट ए में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई शुरू की. फिर इसे छोड़कर एमबीए की डिग्री. नीलामी में 23.75 करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि हासिल करने वाले अय्यर से जुड़ी दिलचस्प जानकारी सामने आई है।

क्यों पीएचडी कर रहे हैं वेंकटेश?

वेंकटेश अय्यर पढ़ाई को बहुत महत्व देते हैं। इसलिए उन्होंने क्रिकेट खेलने के साथ अपनी पढ़ाई को जारी रखा। उनकी नजर में ज्ञान का बहुत महत्व है. उनका मानना है कि इससे मैदान पर भी उन्हें सही फैसले लेने में मदद मिलती है। इसलिए वो चाहते हैं कोई भी खिलाड़ी सिर्फ क्रिकेट का नहीं बल्कि दूसरे तरह के ज्ञान भी हासिल करें।

किस विषय पर पीएचडी कर रहे हैं वेंकटेश –

वेंकटेश ने इंटरव्यू में अपनी पढ़ाई पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि फाइनेंस में पीएचडी कर रहे हैं। लिहाजा अब जल्द ही उनके नाम के आगे डॉक्टर लग जाएगा. वेंकटेश क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई में भी अच्छे रहे हैं और उन्होंने इसे क्रिकेट के साथ जारी रखने का फैसला किया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनको 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। उन्होंने इसी इंटरव्यू में कहा कि एक बार जब आईपीएल शुरू हो जाता है तो इससे फर्क नहीं पड़ता को आपको 20 लाख रुपये में खरीदा गया है या फिर 20 करोड़ रुपये में। आपको अपनी टीम के लिए मैच जीतना है। यही लक्ष्य होता है। वेंकटेश अय्यर इस साल टीम की कप्तानी भी करते हुए नजर आ सकते हैं। केकेआर के पास कोई बड़ा नाम कप्तान के तौर पर नहीं है। वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे इस समय रेस में हैं। अनुभव के आधार पर रहाणे को कप्तानी केकेआर की फ्रेंचाइजी सौंप सकती है।

Back to top button