PM Modi का बीमा सखी सौगात… 10वीं पास बहनों को 7000 की मासिक सहायता
LIC Bima Sakhi Yojana: देश की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के पानीपत से भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ‘बीमा सखी योजना’ की शुरुआत की। योजना के तहत ग्रामीण-कस्बाई महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप में मजबूत बनाना है.
बीमा सखी योजना में 18 से 70 साल की 10वीं पास महिलाओं को शामिल किया जाएगा और उनहें 3 साल तक विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस दौरान महिलाओं को 7000 रुपये तक हर महीने मिलेंगे.
महिला सशक्तिकरण पर क्या बोले पीएम
पीएम मोदी ने योजना की घोषणा करते हुए कहा, “आज महिला सशक्तिकरण की दिशा में भारत एक और मजबूत कदम उठा रहा है। आज 9 तारीख है। शास्त्रों में नव अंक को बहुत शुभ माना जाता है। नव अंक नवदुर्गा की नव शक्तियों से जुड़ा है। हम सब साल में नवरात्र के नव दिन शक्ति की उपासना करते हैं आज का दिन भी नारी शक्ति की उपासना जैसा ही है।” उन्होंने कहा, “बीमा सखी योजना के माध्यम से दसवीं पास बहनों-बेटियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्हें 3 साल तक आर्थिक मदद भी दी जाएगी। बीमा के सेक्टर से जुड़ा डाटा बताता है की एक एलआईसी एजेंट हर साल पौने दो लाख रुपए से अधिक कमाई करते हैं। यानी हमारी बीमा सखियां भी इतना पैसा कमाएंगी।”
बीमा सखी योजना क्या है?
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एलआईसी) की यह योजना 18 से 70 साल की महिलाओं के लिए है, जो 10वीं पास हैं। उन्हें पहले तीन साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। उनकी वित्तीय समझ बढ़ाई जाएगी और उन्हें बीमा की अहमियत को समझाने का तरीका बताया जाएगा।
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस योजना में कोई भी 10वीं पास महिला अप्लाई कर सकती है। इसके लिए उम्र सीमा भी रखी गई है। 18 साल से 70 साल के बीच की कोई भी महिला इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकती है। अप्लाई करने के लिए अपनी निकटतम ब्रांच जाकर जानकारी ले सकते हैं। साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करें
कितनी मिलेगी सैलरी?
इस योजना के तहत महिलाओं को एजेंट बनाने की ट्रेनिंग तीन साल तक दी जाएगी। इस दौरान उन्हें कुछ स्टाइपेंड यानी सैलरी भी दी जाएगी।
* पहले साल 7 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे।
* दूसरे साल में हर महीने 6 हजार रुपये दिए जाएंगे।
* तीसरे साल में हर महीने 5 हजार रुपये मिलेंगे।
सैलरी के अलावा मिलेगी कमीशन
ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को सैलरी के अलावा कमीशन भी मिलेगी। यह कमीशन एलआईसी पॉलिसी कराने पर दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को पॉलिसी कराने का कुछ टार्गेट मिल सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो महिलाएं टार्गेट पूरा करेंगी उन्हें सैलरी और कमीशन के अलावा बोनस भी मिलेगा।
कितनी महिलाओं को मिलेगी ट्रेनिंग?
‘बीमा सखी योजना’ के तहत एक साल में पूरे देश में दो लाख महिलाओं को एलआईसी एजेंट बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। योजना के पहले फेज में 35 हजार महिलाओं को बीमा एजेंट के तौर पर रोजगार दिया जाएगा। इसके बाद 50 हजार और महिलाओं को योजना के अंतर्गत रोजगार मिलेगा।
तीन साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के तौर पर काम कर सकेंगी। साथ ही जो महिलाएं यानी बीमा सखियां ग्रेजुएट होंगी, उन्हें एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफिसर की भूमिका में काम करने का भी मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें…
राजनीतिक तापमान को बढ़ा रहा अडानी मुद्दा… हंगामे के भेंट चढ़ी सदन की कार्यवाही
राज्यसभा में नोटों की गड्डियां मिलने पर मचा बवाल…सरकार ने विपक्ष पर उठाये सवाल
‘मोदी और अडाणी दो नहीं, एक हैं’, प्रदर्शन कर राहुल ने संसदीय जांच पर उठाये सवाल