ICC ने नेशनल क्रिकेट लीग पर लगाया बैन, फैंस को लगा बड़ा झटका
ICC Banned NCL: ICC ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग पर चाबुक लगाया है। आईसीसी ने हाल ही में यूएसए की नेशनल क्रिकेट लीग को बैन कर दिया है। जिससे फैंस को बड़ा झटका लगा है।
पिछले कुछ सालों में अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा मिला है। इस साल हुए टी-20 विश्व कप की सह-मेजबानी भी अमेरिका के पास थी।देश में क्रिकेट के विस्तार के बीच अमेरिका को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग (NCL) पर प्रतिबंध लगाया है। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने लीग में नियमों के उल्लंघन के बाद ये कार्यवाई की है।आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
क्यों लगाया बैन?
आईसीसी ने इस लीग को लागू करते हुए कड़े दिशा-निर्देश दिए थे। अब इस लीग को बैन करने का वजह भी सामने निकलकर आई है। दरअसल प्लेइंग इलेवन के नियमों का उल्लंघन करने के लिए इस लीग को बैन किया गया है। इस लीग में टीमों की प्लेइंग इलेवन में आधे से ज्यादा खिलाड़ी दूसरे देशों के खेलते हुए पाए गए, जो आईसीसी के नियम के विरुद्ध था।
🚨 USA's National Cricket League has been banned by the ICC @smit2592 with the full story: https://t.co/QsdnkqVBId pic.twitter.com/lDLEnnDhMJ
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 10, 2024
NCL ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स जैसे सितारों को अपना एम्बेसडर बनाकर क्रिकेट जगत में दिलचस्पी जगाने का प्रयास किया था।इसके साथ-साथ भारत के महान सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को अपने स्वामित्व समूह में शामिल करके क्रिकेट जगत में हलचल मचाने का प्रयास किया था।हालांकि, इस सबका फायदा भी लीग को नहीं हो सका है।