चुनाव से पहले ‘शीशमहल’ पर सियासत…केजरीवाल पर भाजपा का बड़ा हमला
Arvind Kejriwal Luxury House: दिल्ली विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री आवास को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आवास का एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है, जिसको लेकर उन्होंने लिखा है कि पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल ने जनता के पैसे का दुरुपयोग कर अपने आवास को ‘7-स्टार शीशमहल’ बना दिया। बता दें कि इससे पहले भी राजधानी दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी और आप आमने-सामने है।
अरविंद केजरीवाल की अय्याशी के शीश महल की सच्चाई
वीरेंद्र सचदेवा ने लिखा, खुद को आम आदमी कहने वाले अरविंद केजरीवाल की अय्याशी के शीश महल की सच्चाई को बताते और दिखाते हैं। जनता के पैसे खाकर अपने लिए 7-स्टार रिसॉर्ट का निर्माण करवाया है। शानदार जिम, मार्बल ग्रेनाइट, लाइटिंग आदि में करोड़ों खर्च किए। बच्चों की कसम खाकर सरकारी घर, गाड़ी, सुरक्षा ना लेने का झूठा वादा करने वाले कैसे दिल्ली के टैक्स पेयर्स की कमाई लूट रहें है। इतने पैसों में दिल्ली का आम आदमी, डीडीए के 34 ईडब्ल्यूएस फ्लैट या 15 एलआईजी फ्लैट या 150 सीएनजी ऑटो या 326 ई-रिक्शा खरीद सकता है!
खुद को आम आदमी कहने वाले @ArvindKejriwal की अय्याशी के शीशमहल की सच्चाई हम बताते आए हैं , आज आपको दिखायेंगे भी!
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) December 10, 2024
जनता के पैसे खाकर अपने लिए 7-Star Resort का निर्माण करवाया है!
शानदार Gym-Sauna Room-Jacuzzi की कीमत!
• Marble Granite Lighting→ ₹ 1.9 Cr.
•Installation-Civil… pic.twitter.com/QReaeNMRQ8
भाजपा ने उठाए सवाल
भाजपा ने इस वीडियो के साथ केजरीवाल के पुराने बयानों पर भी सवाल खड़े किए। पार्टी ने याद दिलाया कि केजरीवाल ने कभी कहा था कि वे गाड़ी और बंगला नहीं लेंगे। भाजपा ने इसे जनता के विश्वास का मज़ाक बताया और चुनौती दी कि केजरीवाल जनता को अपने ‘महल’ में बुलाकर खुद को ईमानदार साबित करें।
भाजपा के आरोपों पर ‘आप’ की सफाई
भाजपा के आरोपों पर आप ने पहले ही सफाई दी थी कि मुख्यमंत्री आवास जर्जर स्थिति में था और मरम्मत आवश्यक थी। पार्टी ने कहा कि मरम्मत का कार्य सभी नियमों के अनुसार किया गया और इसका उद्देश्य केवल आवास को सुरक्षित और उपयोगी बनाना था। हाल ही में एक इंटरव्यू में केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि वे बंगले या शीशमहल से प्रेम नहीं करते। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए मुझे वहां रहना पड़ा। पद छोड़ने के बाद मैंने तुरंत इसे खाली कर दिया।”
जनता के टैक्स के पैसे का दुरुपयोग:BJP
भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा ने अपने बयान में दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनकी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जनता के टैक्स के पैसे का दुरुपयोग करके अपनी व्यक्तिगत सुविधाओं के लिए “शीश महल” जैसा आलीशान आवास तैयार कराया। उनके बयान में यह आरोप भी शामिल है कि दिल्ली सरकार “शराब नीति” से जुड़े घोटालों और अवैध धन से लाभ कमा रही है।
यह भी पढ़ें…
AAP 2nd List: पटपड़गंज से नहीं लड़ेंगे मनीष सिसोदिया…आप ने जारी की दूसरी लिस्ट
DPS समेत दिल्ली की कई स्कूलों को बम की धमकी… केंद्र सरकार पर केजरीवाल का तंज
गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमी दिल्ली, बदमाशों ने कारोबारी की हत्या; तड़पकर मौत