राजस्थान के CM पर भड़के Sonu Nigam, बोले-‘आया मत करो…महान हैं आप लोग’
Sonu Nigam News: सोनू निगम ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने पॉलिटिशियन से कहा है कि अगर आपको बीच शो से जाना होता है तो शो अटेंड मत किया कीजिए.
Sonu Nigam News: पॉपुलर सिंगर सोनू निगम ने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से अपना एक वीडियो जारी करते हुए बीच में शो छोड़कर जाने वालों पर नाराजगी जाहिर की है. हाल में ही उनका राजस्थान में कॉन्सर्ट था. इस कार्यक्रम में बड़े बड़े नेता, मंत्री व खुद सीएम भजनलाल शर्मा तक पहुंचे थे. बताया जा रहा है सीएम और मंत्री शो के बीच में उठ खड़े हुए थे और इस बात से ही सोनू निगम नाराज हो गए. उन्होंने इसे सिंगर और मां सरस्वती का अपमान बताया है.
सिंगर ने जाहिर की नाराजगी
बता दें कि राजस्थान ग्लोबल समिट 2024 में सिंगर सोनू निगम पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान जब वह परफॉर्म कर रहे थे, बीच में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री और अन्य नेता वहां से उठकर चले गए। अब सोनू निगम का इस पर गुस्सा फूटा है। वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मैं जयपुर में हो रहे शो राइजिंग राजस्थान से लौटकर आ रहा हूं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, नेता और कई डेलिकेट्स आए थे। शो के बीच में मैंने देखा कि सीएम और अन्य नेता उठकर वहां से चले गए।’
ये सरस्वती का अपमान है’
आगे सोनू ने कहा- ‘किसी भी आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस के बीच में से उठकर जाना ये सरस्वती का अपमान है. ये मैंने नोटिस नहीं किया था, लेकिन आप लोगों के जाने के बाद सभी के मैसेज आए मुझे कि ऐसे शोज आप लोगों को नहीं करने चाहिए. मेरा निवेदन है कि अगर जाना हो तो परफॉर्मेंस में बैठा ही मत करो पहले ही चले जाया करो. आप लोग महान हो. आप बहुत बिजी हो. शो में बैठकर अपना टाइम बर्बाद मत कीजिए.’
सोनू निगम के इस वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स उनके सपोर्ट में आए. एक ने लिखा, ‘ये कहने की ताकत आप ही दिखा सकते हैं.’ दूसरे ने लिखा, ‘इतने जरूरी और संवेदनशील मुद्दे पर आप ही बोल सकते हैं.’ वहीं बिग बॉस फेम राजीव आदित्या ने भी कहा कि एकदम सही बात है.