कॉकटेल पार्टी में छाई शोभिता धूलिपाल, बैकलेस गाउन में सिजलिंग अंदाज
Sobhita Dhulipala: एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला का शादी के बाद की कॉकटेल पार्टी का लुक वायरल हो रहा है. इस में शोभिता ग्लैमरस अंदाज में दिख रही हैं।
Sobhita Dhulipala Cocktail Party Look: नई-नवेली दुल्हन शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) इन दिनों अपनी शादी और लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उन्होंने अपने फैशन सेंस से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ऐसे में अब फिर से उनका नया लुक खूब वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि शादी के बाद शोभिता के लिए कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया है, जिसके बाद अब एक्ट्रेस का लुक सामने आ गया है. यहां उन्हें बेहद खूबसूरत ड्रेप्ड गाउन पहने हुए देखा जा रहा है, जिसकी कीमत जान अब हर किसी के होश उड़े रह गए हैं.
शोभिता ने कॉकटेल पार्टी के लिए तरुण तहिलियानी का डिजाइनर गाइन कैरी किया था. बताया जा रहा है कि उनके इस आउटफिट की कीमत लगभग 1,39,900 रुपये है. यह डीप हॉल्टर नेक, गोल्डन सेक्विन और बैकलेस बनाया गया है.
उन्होंने डिजाइनर तरुण तहिलियानी का शिमरी गाउन कैरी किया. इसके साथ उन्होंने मैसी बन बनाया था.लॉन्ग नेकपीस और ईयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप वियर किया. पूरे लुक में शोभिता कमाल लग रही हैं. वो अपनी शादी की मेहंदी भी फ्लॉन्ट करती दिखीं।
गौरतलब है कि शोभिता धूलिपाला ने बीती 4 दिसंबर, 2024 को बॉयफ्रेंड और एक्टर नागा चैतन्य संग शादी की है. कपल ने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में पूरे रीति-रिवाजों से शादी की. नागा और शोभिता की शादी की रस्मों और शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.