विवादास्पद बयान पर सुर्ख़ियों में जस्टिस शेखर यादव…SC ने जताई आपत्ति
Judiciary News: सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव द्वारा दिए गए भाषण की समाचार पत्रों में छपी खबरों पर संज्ञान लिया है। जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय से विवरण और विवरण मंगवाए गए हैं तथा मामला विचाराधीन है।
बीते रविवार को वीएचपी के कार्यक्रम में न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने विवादित बयान दिया था। उनके बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। अल्पसंख्यक समुदाय और हिन्दू धर्म को लेकर शेखर कुमार यादव ने जो कहा था उसे लेकर आपत्ति जताई गई थी।
इलाहबाद हाई कोर्ट के जज ने क्या कहा था
“हमारे शास्त्रों और वेदों में जिन महिलाओं को देवी का दर्जा दिया गया है, उनका कोई अपमान नहीं कर सकता। विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में जस्टिस शेखर कुमार यादव ने अपने बयान में कहा कि किसी को भी चार पत्नियां रखने, हलाला करने या तीन तलाक देने का अधिकार नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि लोग सोचते हैं कि हमें तीन तलाक कहने और महिलाओं को गुजारा भत्ता न देने का अधिकार है। यह अधिकार काम नहीं करेगा। उन्होंने आगे कहा कि समान नागरिक संहिता ऐसी चीज नहीं है जिसकी वकालत वीएचपी, आरएसएस या हिंदू धर्म करता है। देश का सर्वोच्च न्यायालय भी इस बारे में बात करता है।”
बहुसंख्यकों के अनुसार ही चलेगा देश: जस्टिस शेखर
जस्टिस शेखर कुमार यादव ने यह भी कहा कि, “मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि यह देश भारत में बहुसंख्यकों के अनुसार ही चलेगा। दरअसल कानून भी बहुसंख्यकों के अनुसार ही काम करता है। इसे परिवार या समाज के संदर्भ में देखें।” हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव ने टिप्पणी की थी कि, “जो लोग ‘कठमुल्ला’ हैं… शब्द गलत है, लेकिन मुझे इसे कहने में कोई झिझक नहीं है। क्योंकि वे देश के लिए हानिकारक हैं। वे लोग हैं जो झड़पों को भड़काते हैं और जनता को भड़काते हैं। देश आगे न बढे इस तरह के लोग हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है।”
अपने 34 मिनट के संबोधन के दौरान जस्टिस यादव ने विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों से भारत को “विश्व गुरु” (विश्व नेता) बनाने के अपने मिशन में दृढ़ रहने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह केवल एक हिंदू ही हासिल कर सकता है, कोई और नहीं।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारे भीतर की यह भावना मर गई तो इस देश को तालिबान या बांग्लादेश बनने में समय नहीं लगेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुओं को कायर नहीं समझा जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें…
हंगामे के बीच ठप हुई दोनों सदनों की कार्यवाही… सत्ता पक्ष पर लगा बड़ा आरोप
RBI Governor शक्तिकांत की विदाई, PM मोदी-वित्त मंत्री को लेकर कही बड़ी बात…
I.N.D.I.A. Alliance में कलह, लालू यादव ने भी छोड़ा कांग्रेस का हाथ…