PM Narendra Modi से मिलने पहुंचा कपूर परिवार, बेहद खास है वजह
Kapoor Family fly to Delhi: पूरी कपूर फैमिली पीएम नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंची है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें पूरे कपूर परिवार को एक साथ देखा गया। आइए जानते हैं क्यों?
Kapoor Family fly to Delhi:राज कपूर को बॉलीवुड का शोमैन कहा जाता है। उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दीं और अपने अभिनय के साथ भारतीय सिनेमा पर एक अमिट छाप छोड़ी है जो दर्शकों को आज भी पसंद है। 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है, जिसे कपूर फैमिली बड़े धूमधाम से मनाने जा रही है। इसी अवसर पर आज कपूर फैमिली के मेंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे। मुंबई के कलीना प्राइवेट एयरपोर्ट से सभी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ कपूर परिवार
इस मौके पर पूरा कपूर परिवार ट्रेडिशनल वियर में नजर आया। नीतू और करिश्मा आइवरी अनारकली में नजर आईं। इस दौरान करीना ने फ्लोरल प्रिंट वाला लाल सूट पहना था वहीं सैफ अली खान कुर्ता पायजामा में हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे। रणबीर ने कोर्ट-सेट पहना था और आलिया ने लाल साड़ी पहनी थी। इस ट्रिप पर आदर जैन, अनीसा मल्होत्रा के साथ आदर के पिता मनोज जैन भी शामिल हुए।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो
जैसे ही सोशल मीडिया पर ये तमाम वीडियोज सामने आए, तो लोगों ने भी इन पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने आलिया और रणबीर के वीडियो को देखकर लिखा कि आप दोनों बहुत कमाल लग रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि आलिया तो बेहद सुंदर लग रही है। तीसरे यूजर ने कहा कि दोनों साथ में कमाल लग रहे हैं। इसके अलावा करीना और सैफ के वीडियो पर भी लोगों ने भर-भरकर कमेंट्स किए हैं।
बैठक की फोटोज का लोगों को इंतजार
अब 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं जयंती है और इस खास मौके पर पूरा कपूर खानदान दिल्ली पहुंचा है, जहां वो पीएम मोदी से मिलेंगे। इस बैठक के फोटोज अभी सामने नहीं हैं और फैंस बेसब्री से पीएम के साथ सभी की तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं।