दो विरोधी जब मिले मुस्कुराते हुए…ओवैसी और गिरिराज ने बढ़ाया राजनीतिक पारा; जानें पूरा मामला

Owaisi meet Giriraj Singh: असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए गिरिराज सिंह से मुलाकात की जानकारी खुद दी और फोटो भी शेयर किया।

Owaisi meet Giriraj Singh: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार 10 दिसंबर, 2024 को केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से दिल्ली में उनके ऑफिस में मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के मालेगांव से विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी और एआईएमआईएम की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील भी मौजूद रहे। एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट कर साफ किया वे केंद्रीय मंत्री से क्यों मिलने गए थे। दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

गिरिराज सिंह के ऑफिस क्यों पहुंचे ओवैसी?

गिरिराज सिंह ने इस मीटिंग की जानकारी देते हुए लिखा, ‘ओवैसी और उनकी टीम ने कपड़ा मंत्रालय के कार्यालय का दौरा किया और बुनकरों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। मोदी सरकार में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास में विश्वास रखने वाले ही भारत को समृद्ध और प्रगतिशील बनाएंगे और मोदी सरकार उन सभी के कल्याण के लिए खड़ी है।’

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से दिल्ली में उनके ऑफिस में मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके साथ दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी गिरिराज सिंह से मुलाकात करने पहुंचा था. असल में ये मुलाकात मालेगांव के पावरलूम उद्योग की समस्याओं के बारे में थी. दरअसल, गिरीराज सिंह कपड़ा मंत्री हैं और प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री से मालेगांव दौरे का अनुरोध भी किया. इसके बाद गिरिराज सिंह ने समस्याओं के समाधान का भरोसा भी दिया.

Back to top button