Google Year Search 2024: सबसे ज्यादा क्या सर्च हुआ, लिस्ट देखकर उड़ जाएंगे होश
Google Year Search 2024: इंटरनेट में गूगल पर भारतीयों ने इस साल क्या खोजा.. इस साल के ये आंकड़े बेहद दिलचस्प हैं क्योंकि लोग ढूंढ रहे अचार की रेसिपी भी।
Google Year Search 2024: गूगल ने 2024 में भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीजों की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें यह जानकारी दी गई है। इस लिस्ट में कई श्रेणियाँ शामिल हैं, जैसे एंटरटेनमेंट, खेल, करंट इवेंट्स और रोज़मर्रा की जानकारी। खेल की दुनिया में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और टी-20 वर्ल्ड कप ने बड़ा ट्रेंड बनाया। बॉलीवुड फिल्मों की भी जबरदस्त सर्चिंग रही, जैसे “स्त्री 2” और “कल्कि 2898 एडी” जैसी फिल्में। भारतियों ने इस साल अज़रबैजान को सबसे ज्यादा सर्च किया, इसके बाद बाली, मनाली और कश्मीर जैसे प्रसिद्ध स्थानों का भी काफी ध्यान आकर्षित किया।
इन रेसिपी और इन शब्दों के मतलब खोजे लोगों ने..
इसके अलावा भारतीय यूजर्स ने गूगल पर आम का अचार, कांजी कैसे बनाएं, चरणअमृत, धनिया पंजीरी, उगाडी पचाडी और शंकरपाली की रेसिपी के बारे में लगातार सर्च किया. दिलचस्प यह है कि गूगल पर लोग सबसे ज्यादा ट्रेंड होने वाले मीम्स, जिनमें ऑफिस मीम्स भी शामिल हैं, सर्च किए गए. रिलेशनशिप्स को लेकर लोगों ने ऑरेंज पील थ्योरी, थ्रोनिंग डेटिंग के बारे में पता लगाने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर लोकप्रिय रहने वाले मीम्स को गूगल पर लोगों ने खूब खोजा और जेन जेड बॉस वर्क मीम्स सर्च किया.
कई लोगों ने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी जैसे “सर्वाइकल कैंसर” और “तवायफ का मतलब” भी गूगल पर खोजी। गाने, वेब सीरीज और फिल्में भी इस सूची में शामिल थीं, जिससे मनोरंजन की बढ़ती रुचि सामने आई।
Google पर सर्च किए जाने वाले स्पोर्ट्स इवेंट्स
स्पोर्ट्स की बात करें तो IPL और T20 वर्ल्ड कप ने लोगों का ध्यान खींचा, साथ ही प्रो कबड्डी लीग और महिला प्रीमियर लीग जैसे इवेंट्स भी प्रमुख रहे। 2024 में लोगों ने क्रिकेट मैचों के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स जैसे टीमों के मैचों को भी खूब सर्च किया।
गूगल के इस रिपोर्ट से यह साफ होता है कि इस साल भारतीयों की सर्च की प्राथमिकताएँ खेल, फिल्में, यात्रा, और खाने-पीने से जुड़ी थीं।