प्रदेश में कला और सिनेमा क्षेत्र में नए युग की शुरुआत… ख़त्म हुआ फिल्म सिटी का इंतजार

Film City in UP: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद अब फिल्म सिटी प्रोजेक्ट पर तेजी के साथ काम शुरू होने लगा है। यह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसको पूरा करने के लिए यमुना प्राधिकरण दिन-रात मेहनत कर रहा है। अब जानकारी मिल रही है कि इसी महीने दिसंबर में फिल्म सिटी का शिलान्यास हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक आगामी 22 या 23 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। वह ग्रेटर नोएडा में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी का शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर यमुना प्राधिकरण में तैयारी शुरू हो गई है। इसी के साथ देश के दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्री को न्यौता दिया गया है।

नोएडा में 230 एकड़ भूमि पर बनेगी फिल्म सिटी
फिल्म सिटी के पहले चरण के लिए 230 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है और इसे निर्माणकर्ता कंपनी भूटानी समूह को सौंप दिया गया है। इस भूमि पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। यह परियोजना नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित है। इसे दुनिया की सबसे आधुनिक फिल्म सिटी के रूप में विकसित करने की योजना है।

कला और सिनेमा क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत
बताया जा रहा है कि फिल्म सिटी के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद अंतिम तिथि की घोषणा होगी। इस कार्यक्रम में फिल्म सिटी का औपचारिक शुभारंभ होगा। जिसे प्रदेश के कला और सिनेमा क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

कई देशों से प्रेरित हैं फील सिटी की डिजाइन
फिल्म सिटी का डिजाइन और डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) भूटानी इंफ्रा द्वारा तैयार की गई है। कंपनी के सीईओ आशीष भूटानी ने बताया कि उनकी टीम ने 21 देशों में घूमकर वहां की फिल्म सिटी का गहन अध्ययन किया। यह फिल्म सिटी अत्याधुनिक तकनीकों, विशेष साउंड इफेक्ट्स, भव्य लोकेशंस और शानदार लाइटिंग सुविधाओं से लैस होगी। इसका डिजाइन कनाडियन कंपनी फोरेक ने तैयार किया है।

2025 के अंत तक हो सकेगा फिल्म की शूटिंग
भूटानी समूह ने दावा किया है कि फिल्म सिटी का पहला चरण 5 साल में पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि, वर्ष 2025 के अंत तक यहां फिल्म शूटिंग शुरू हो जाएगी। सबसे पहली फिल्म की शूटिंग निर्माता बोनी कपूर की फिल्म ‘नो एंट्री में एंट्री’ से होगी। यह फिल्म सिटी उत्तर प्रदेश के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र का एयरपोर्ट के बाद दूसरा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। यह न केवल प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा। शिलान्यास कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से कलाकारों की उपस्थिति को लेकर अंतिम कार्यक्रम जारी होने के बाद उनके प्रदर्शन की रूपरेखा तय होगी।

यह भी पढ़ें…

UP News: राजस्व वृद्धि के लिए मिलकर कार्य करें सभी संबंधित विभाग- सीएम योगी

हाथरस रेप पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

लखनऊ के मल्टीप्लेक्स में Pushpa 2 के शो में चले लात-घूंसे, मची अफरा-तफरी

Back to top button