Rajinikanth Birthday: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार का बर्थडे..कार्तिक ने किया मूर्ति का अनावरण
Rajinikanth Birthday: रजनीकांत देश के सबसे मशहूर सुपरस्टार्स में से एक हैं। दशकों से प्रशंसकों के दिलों पर राज करने वाले तमिल मेगास्टार 12 दिसंबर को 74 साल के हो गए हैं।
Rajinikanth Birthday: रजनीकांत साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर एक्टर्स में से एक हैं। तमिल फिल्म इंडस्ट्री का ये सुपरस्टार आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहा है। रजनीकांत को साउथ इंडस्ट्री में भगवान की तरह पूजा जाता है। पूरी दुनिया में उनके लाखों चाहने वाले हैं। अपने 49 साल के फिल्मी करियर में रजनीकांत ने लगभग 170 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। साउथ ऑडियंस जहां थलाइवा स्टार रजनीकांत को भगवान की तरह पूजती है, तो वहीं बॉलीवुड में भी उनके चाहने वाले उनके स्टाइल को कॉपी करने में कोई कसर नहीं छोड़ते।
भगवान की तरह पूजती है ऑडियंस
रजीनकांत के बारे में कहा जाता है कि वे फिल्मों के लिए भले ही इतनी ज्यादा फीस वसूलते हैं, लेकिन साथ में प्रोड्यूसर को एक भरोसा भी देते हैं कि अगर उनकी फिल्म नहीं चली तो फीस वापस कर देंगे. इसके अलावा रजनीकांत ने कभी किसी भी प्रोडक्ट का विज्ञापन नहीं किया, जिससे आजकल कलाकार करोड़ों रुपये कमाते हैं. बावजूद इसके रजनीकांत के पास अपार संपत्ति है.
3 फुट ऊंची मूर्ति का अनावरण
आज यानी 12 दिसंबर को रजनीकांत अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर 3 फुट ऊंची और 300 किलोग्राम भारी इस मूर्ति का अनावरण किया गया। यह मूर्ति उनके फैंस के लिए एक बड़ा अट्रैक्शन बन गई है। इस मंदिर की स्थापना कार्तिक नाम के ब्यक्ति ने की थी, जो रजनीकांत के डाई हार्ट फैंन हैं। शुरुआत में उन्होंने इस मंदिर को अपने घर के ऊपर एक कमरे में बनाया था, जिसमें रजनीकांत की तस्वीरें और मूर्तियां रखी थीं
ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत एस शंकर की एंथिरन (रोबोट) भारतीय सिनेमा में एक नई राह दिखाने वाली फिल्म थी, जिसने इसकी परिभाषा ही बदल दी. उस समय इस फिल्म ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया था, जो रजनीकांत की पिछली सनसनी – ‘शिवाजी – द बॉस’ से भी ज्यादा थी. 288 करोड़ रुपये की कमाई के साथ एंथिरन 2.0 के आने तक कॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी रही