Keerthy Suresh ने गोवा में लिए सात फेरे, शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
Keerthy Suresh Wedding: साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने 12 दिसंबर को बिजनेसमैन एंटनी थाटिल से शादी कर ली है। दोनों ने गोवा में सात फेरे लिए। उनकी शादी की तस्वीरें अब सामने आई हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
Keerthy Suresh Antony Thattil Wedding: साउथ अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने आज आखिरकार अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल से शादी कर ली है। कार्ति ने कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी शादी की शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जिन पर अब प्रशंसक अपना प्यार बरसा रहे हैं और उन्हें शादी (Keerthy Suresh Wedding) की शुभकामनाएं दे रहे हैं। कीर्ति सुरेश और एंटनी 15 साल से डेटिंग कर रहे थे।
कीर्ति सुरेश ने अपनी शादी की तस्वीरें खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल की दुल्हन बने हुए नजर आई.
गोवा में इस कीर्ति और एंथनी शादी के सात फेरे लिए हैं। इस दौरान उनके साथ दोनों की फैमिली के मेंबर्स, दोस्त और अन्य करीबी रिश्तेदार मौजूद रहे। कुल मिलाकर कहा जाए तो कीर्ति सुरेश की वेडिंग एल्बम काफी शानदार है और फैंस एक्ट्रेस को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
इन तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि कीर्ति सुरेश और एंथनी थाटिल कितने खुश नजर आ रहे हैं। एंथनी ने जैसे ही कीर्ति के गले में मंगलसूत्र बांधा दुल्हन की आंखों में आंसू आ गए और वो एक टक एंथनी को देखती रहीं। इसके बाद दोनों ने एक-दूजे को गले लगाया।
काम की बात करें तो साउथ अभिनेत्री कीर्ति फिल्म बेबी जॉन में नजर आएंगी। फिल्म में कीर्ति सुरेश के अलावा वरुण धवन, जारा ज्याना, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। बेबी जॉन, एटली की 2016 की तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है। फिल्म का निर्देशन कलीज ने किया है। प्रशंसकों को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।