Zomato की मुश्किल बढ़ेगी, गवर्नमेंट ने दिया 803 करोड़ टैक्स का नोटिस…
Zomato Tax Row: ऑनलाइन ऑर्डर पर खाने-पीना पहुंचाने वाले मंच जोमैटो को गवर्नमेंट की तरफ से 803.4 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया है. इसके लिए कंपनी को डिमांड नोटिस भेजा गया है.
मोबाइल उठाकर एक क्लिक करते ही आपको घर बैठे मनपसंद खाना लाकर डिलीवर करने वाली फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो (Zomato) मुश्किल में फंस गई है. केंद्र सरकार ने जोमैटो से तत्काल 803 करोड़ रुपये जमा कराने को कहा है. यह पैसा जोमैटो से टैक्स के तौर पर मांगा गया है, जिसकी चोरी का आरोप केंद्र सरकार ने फूड डिलीवरी कंपनी पर लगाया है. करीब 3 साल के दौरान टैक्स चोरी करने का आरोप जोमैटो पर लगा है, जिसकी वसूली के साथ ही सरकार ने कंपनी से उस पर पेनल्टी भी लगाई है.
कितना है टैक्स का मामला?
Zomato कंपनी ने कहा कि वह प्राधिकारी के समक्ष अपील दायर करेगी क्योंकि उसका मानना है कि उसका मामला मजबूत है. जोमैटो ने कहा, … कंपनी को 12 दिसंबर, 2024 को एक आदेश प्राप्त हुआ है… 29 अक्टूबर, 2019 से 31 मार्च, 2022 की अवधि के लिए सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, ठाणे आयुक्तालय, महाराष्ट्र के संयुक्त आयुक्त द्वारा पारित है. इसमें लागू ब्याज के साथ 401,70,14,706 रुपये के जीएसटी की मांग और 401,70,14,706 रुपये के जुर्माने की पुष्टि की गई है.
क्या है नोटिस
कंपनियों को हर सर्विस और प्रोडक्ट पर टैक्स चुकाना होता है, जिसे जीएसटी कहते हैं. कभी-कभार कुछ कंपनियां इस जीएसटी का समय पर भुगतान नहीं करती हैं. तब जीएसटी अथॉरिटी उस पर जुर्माना और ब्याज दोनों लगाता है. जुर्माना भुगतान न करने पर लगता है और ब्याज जीएसटी की राशि पर लगाया जाता है. ऐसा ही जोमैटो के साथ हुआ और कुल मिलाकर 803 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया है.
खुद जोमैटो ने दी है शेयर बाजार को सूचना
सरकार की तरफ से भेजे गए टैक्स नोटिस की सूचना खुद जोमैटो ने ही शेयर बाजार नियामक सेबी (SEBI) को कंपनी फाइलिंग के जरिये दी है. कंपनी ने बताया है कि उसे नोटिस महाराष्ट्र के ठाणे जिले के माल व सेवा कल (GST) विभाग ने दिया है. इस नोटिस में कंपनी पर 2019 से 2022 के बीच टैक्स चोरी करने का आरोप लगाया गया है. जीएसटी विभाग का कहना है कि चुराए गए टैक्स की मांग के साथ ही इस नोटिस में समय पर टैक्स भुगतान नहीं करने के लिए लगाया गया जुर्माना और अब तक हुई देरी पर ब्याज की वसूली भी शामिल है. यह टैक्स कंपनी को डिलीवरी चार्ज के तौर पर कस्टमर्स से वसूली गई रकम पर चुकाना था. जोमैटो की कुल देनदारी 803.4 करोड़ रुपये बताई गई है.
लाभ कमा रही है कंपनी
जोमैटो ने बीते जुलाई-सितंबर की तिमाही में 4,799 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग रेवेन्यू अर्जित किया था। इसी महीने कंपनी को 176 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।