गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई हिना खान, पर एक्ट्रेस ने नहीं जताई खुशी
Hina Khan: टॉप 10 मोस्ट सर्च्ड एक्टर्स इन द वर्ल्ड की लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस हिना खान का नाम भी शामिल है। लेकिन एक्ट्रेस इस बात से खुश नहीं हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी निराशा जाहिर की है।
Top 10 Most Searched Celebrity in Google: साल 2024 को खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में साल के अंत में गूगल उन तमाम लोगों की एक लिस्ट बनाती है, जिसे उस साल लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया हो। इस साल गूगल के इस लिस्ट में सिर्फ तीन भारतीय कलाकारों का नाम है. उनमें से एक भी क्रिकेटर या बॉलीवुड एक्टर नहीं है। इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस और कैंसर की जूझ रही हिना खान (Hina Khan) का नाम है, उनके अलावा तेलुगु एक्टर पवन कल्याण और निम्रत कौर का नाम लिस्ट में शामिल है।
गूगल सर्च लिस्ट में आने से नाखुश हिना खान
हिना खान ने गूगल मोस्ट सर्च्ड एक्टर्स की लिस्ट वाले एक पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, “मैं देख रही हूं कि बहुत से लोग इस नई उपलब्धि पर पोस्ट कर रहे हैं और मुझे बधाई दे रहे हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह न तो कोई उपलब्धि है और न ही गर्व करने लायक बात है। भगवान न करे किसी को उनकी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी कठिनाई के कारण गूगल पर सर्च किया जाए।”
अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं हिना खान
हाल ही में, हिना खान 15-20 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटीं। इस दौरान वह फिजिकली और मेंटली एक ट्रॉमा से गुजरीं लेकिन उन्होंने मुश्किल समय में भी खुद को मजबूत बनाए रखा है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि किसी भी मुश्किल समय में चेहरे की मुस्कुराना नहीं भूलना चाहिए।
सर्च लिस्ट में पवन कल्याण दूसरे नंबर पर ग्लोबल सर्च लिस्ट में पवन कल्याण दूसरे नंबर पर रहे हैं। एक्टर को तेलुगु सिनेमा में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। इस लिस्ट में आठवें नंबर पर निम्रत कौर रहीं गूगल की ग्लोबल सर्च लिस्ट में 8वें नंबर पर एक्ट्रेस निम्रत कौर हैं। वह ‘द लंचबॉक्स’, ‘दसवीं’ और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।