Elvish Yadav फिर हुए आग बबूला, बड़े यूट्यूबर को दे डाली मारने की धमकी; जाने क्यूं

Elvish Yadav: बिग बॉस विनर और जाने-माने यू-ट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। एल्विश यादव ने एक बड़े यू-ट्यूबर को धमकी दी है।

Elvish Yadav Controversy: एल्विश यादव सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। एल्विश ने एक यू-ट्यूबर को कानूनी एक्शन लेने की धमकी दी है। इसके बाद एल्विश आर्मी भी इस विवाद में कूद पड़े हैं और स्ले प्वाइंट को जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है। चलिए बताते हैं एल्विश ने आखिर ‘स्ले प्वाइंट’ को चलाने वाले गौतमी कवले और अभ्युदय मोहन को कानूनी धमकी क्यों दी है।

एल्विश यादव ने दी धमकी

बता दें कि यूट्यूबर एल्विश यादव ने यूट्यूबर गौतमी कवले और अभ्युदय मोहन के चैनल स्ले पॉइंट पर मौजूद रोस्ट वीडियो पर अपनी भड़ास निकाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वीडियो में एल्विश यादव को रोस्ट करने के साथ ही उनकी मां को भी शामिल किया गया है। अब एल्विश यादव ने इस वीडियो पर अपना गुस्सा निकालते हुए इसे अपमानजनक बताया।

अब तो मैंने कानून भी सीख ली

‘एल्विश ने आगे कहा कि बोलते रहते हो ना एल्विश भाई आप कुछ करते क्यों नहीं। अब मैं लीगल-लीगल खिलाता हूं, अब तो मुझे कानून की भी जानकारी हो गई है। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में अपने फैंस आर्मी को खुली छूट देते हुए कहा कि अब एल्विश सेना के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है। वह यकीनन सीधे तौर पर स्ले प्वाइंट को टारगेट कर उन्हें ट्रोल करने की बात कर रहे हैं। एल्विश ने स्ले प्वाइंट को लेकर जो पहला पोस्ट डाला, उसमें उन्होंने लिखा कि ‘स्ले पॉइंट मुझे उम्मीद है कि सब ठीक है और आगे सब ठीक रहेंगे।

वीडियो से हटाया कंट्रोवर्शियल हिस्सा

उधर, इस विवाद के बाद यूट्यूबर गौतमी कवले और अभ्युदय मोहन ने अपने यूट्यूब चैनल से वीडियो में बोले गए कंट्रोवर्शियल पार्ट को हटा दिया है। एल्विश यादव के रिएक्शन पर उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, ठीक है, हमने वह हिस्सा हटा दिया है।’

Back to top button