IND vs AUS: टेस्ट के दूसरे दिन हेड-स्मिथ का कहर, बैकफुट पर भारत
IND vs AUS: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। मैच का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया का नाम रहा। हेड-स्मिथ के शतक के दम पर कंगारुओं का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन हो गया है।
India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के शुरुआती दिन यानी शनिवार को बारिश ने खलल डाला और सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका। रविवार को मैच के दूसरे दिन का खेल हुआ। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सात विकेट गंवाकर 405 रन बना लिए हैं।
दूसरे दिन का खेल खत्म
दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सात विकेट गंवाकर 405 रन बना लिए हैं। मिचेल स्टार्क सात रन और एलेक्स कैरी 45 रन बनाकर नाबाद हैं। ट्रेविस हेड ने 152 रन और स्टीव स्मिथ ने 101 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए।
भारत ने पहले (IND vs AUS) सेशन की तो शुरुआत शानदार की थी। 76 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे, मगर इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने ऐसे पैर जमाए की भारत दूसरे सेशन में भी उन्हें आउट नहीं कर पाया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेशन में बिना विकेट खोए 130 रन बनाए। इसके बाद आखरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने और ताबड़तोड़ बैटिंग कर 171 रन जोड़े। जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और नीतीश रेड्डी को 1-1 सफलताएं मिली।