UP Weather: लखनऊ में कोहरे का येलो अलर्ट, कई शहरों में घने कोहरे के साथ शीतलहर

UP Weather Update: लखनऊ और आसपास के जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। रात का तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे गलन बढ़ गई है। सुबह के समय धुंध और कोहरे की वजह से ठंड ज्यादा रही।

UP Weather Update: दिन भर खिली धूप में ठंड से राहत है, लेकिन शाम ढलते ही ठंडी हवाओं ने गलन का एहसास कराना शुरू कर दिया। प्रदेश के कई जिलों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया हुआ है। जबकि कई जिलों में शीतलहर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा रहेगा, रात के तापमान में और गिरावट हो सकती है।

लखनऊ का मौसम (Lucknow Weather)

राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान साफ रहा. पश्चिमी हवाएं चलती रही. गुनगुनी धूप खिलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली. वहीं, सुबह-शाम के समय ठंडक से लोग बेहाल दिखे. रविवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.

अयोध्या सबसे सर्द

रविवार को उत्तर प्रदेश में अयोध्या सबसे सर्द जिला रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. वही उरई सबसे अधिक गर्म जिला रहा जहां पर अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

आज का मौसम का हाल

16 और 17 दिसंबर को आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास इलाकों में घना कोहरा रहेगा। वहीं, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास क्षेत्र में शीतलहर की चेतावनी दी गई है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण उत्तर भारत में ठंडी हवाएं चल रही हैं. जिसके कारण यूपी में शीतलहर का कहर है. उम्मीद है कि अगले 3 दिनों में इस शीतलहर से थोड़ी राहत मिलेगी और तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा. वहीं 17, 18 दिसंबर को भी कुछ ख़ास बदलाव का संभावना नहीं हैं

Back to top button