Bigg Boss 18: अविनाश को मिली स्पेशल पावर, उधर विवियन ने पलट दी बाजी
Bigg Boss 18: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में रविवार को तजिंदर बग्गा का एलिमिनेशन होने के बाद फिर से घर के अंदर नॉमिनेशन की प्रक्रिया होगी। उधर, लड़कियों ने टाइम गॉड अविनाश मिश्रा को इंप्रेस किया।
बिग बॉस 18 में पिछले कई हफ्तों से इविक्शन नहीं देखने को मिल रहा है, जिसके चलते अविनाश मिश्रा ने भी मेकर्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने कहा था कि जब भी उनके ग्रुप से कोई इविक्शन होता है तो एलिमिनेशन हो जाता है. लेकिन जब करण वीर मेहरा और उनका ग्रुप नॉमिनेट होता है तो इविक्शन नहीं होता. लेकिन इस बार इविक्शन हो गया है और खास बात यह है कि अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, विवियन डिसेना और श्रुतिका अर्जुन के खास दोस्त तजिंदर बग्गा का बिग बॉस 18 से इस हफ्ते वीकेंड का वार पर पत्ता कट गया है.
विवियन ने पलट दी बाजी
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में नॉमिनेशन राउंड में विवियन अपनी बाजी पलटते नजर आए। उन्होंने सीधा आते ही करण वीर मेहरा को नॉमिनेट किया। वीडियो में विवियन कहते हैं, ‘मेरा पहला नाम होगा करण, दोस्ती फ्रेनमी तो मैं क्लियर कर देता हूं कि मैं तेरा दोस्त नहीं हूं।’ विवियन ने दूसरा नाम शिल्पा शिरोडकर का लिया। उन्होंने कहा, ‘मेरा दूसरा नाम शिल्पा जी का होगा। मेरा नजरिए में इनकी कोई क्लियरिटी नहीं है।’
Tomorrow Promo: Nomination Task – Girls to impress Avinash. And Vivian 2.O nominated Karan & Shilpa 🙀 pic.twitter.com/uJLYEP446h
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 15, 2024
इसके बाद ईशा सिंह अपने ‘दोस्त’ को इंप्रेस करने आती हैं। दोनों शाहरुख खान की फिल्म के गाने ‘सांसों को सांसों में…’ पर रोमांटिक डांस करते हैं। ईशा कहती हैं, ‘मैं बहुत थैंकफुल हूं कि मुझे इस शो में तुम मिले। सिर्फ तुम किसी के भी साथ हो, लेकिन सिर्फ तुम तुम ही हो।’
बिग बॉस तक के X पोस्ट के अनुसार, ‘इस हफ्ते 8 लोग नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में रजत दलाल, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, यामिनी मल्होत्रा, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग का नाम शामिल है।’ अब देखना ये है कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के बाद कौन बिग बॉस से बाहर होगा। वहीं, शो में अब विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा और चुम दरांग को स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा है।