संभाल-बहराइच हिंसा पर सदन में हंगामा… विपक्ष का आरोप दंगा कराने में जुटा तंत्र

UP Vidhan Sabha Winter Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का सोमवार को पहला दिन है। इसकी शुरुआत के साथ समाजवादी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया और कई मुद्दों पर योगी सरकार को घेरा।

सपा विधायकों ने विधानमंडल के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। ये विधायक अपने हाथ में पट्टी लेकर बैठे हुए हैं। इसमें संभल हिंसा का जिम्‍मेदार योगी सरकार को ठहराया गया। उन्होंने हाथ में जो पोस्टर लिया है उसमें लिखा है , ” संभल में भाजपाइयों का षड्यंत्र, दंगा कराने में जुटा तंत्र”।

संभल हिंसा पर चर्चा की मांग, विपक्ष कर रहा नारेबाजी
विधानसभा का सत्र सुबह 11 बजे शुरू हो गया। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने संभल हिंसा पर चर्चा की मांग की जिसे विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना ने स्‍वीकार नहीं किया। इस पर सपा और कांग्रेस के विधायक नारेबाजी करने लगे।

भ्रष्‍टाचार में डूबी बीजेपी सरकार: पल्‍लवी पटेल
सपा विधायक पल्‍लवी पटेल ने कहा कि मैं बहुत ही गंभीर विषय उठाना चाहती हूं। वर्तमान बीजेपी सरकार आकंठ भ्रष्‍टाचार में डूबी हुई है। यह सामंतवादी सरकार है। पल्‍लवी पटेल जब यह बोल रही थीं, विपक्ष के लोग लगातार हंगामा कर रहे थे। यह देखकर विधानसभा अध्‍यक्ष ने 12 बजकर 20 मिनट तक सदन स्‍थगित कर दिया।

सपा विधायक रागिनी सोनकर ने उठाए सवाल
संभल हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर सपा और कांग्रेस के विधायक अड़ गए हैं। विपक्ष के विधायकों ने वेल में आकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। विपक्ष के विधायक नारेबाजी कर रहे हैं। इस बीच सपा विधायक रागिनी सोनकर ने भी सरकार विरोधी नारे लगाए। और साथ उन्होंने कहा कि जब सरकार गूंगी-बहरी हो जाती है तो विपक्ष को चिल्लाना ही पड़ता है

आपको बताते चलें कि यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के पहले दिन सोमवार को औपचारिक कार्य जैसे अध्‍यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा और विधायी कार्य निपटाए जाएंगे। 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी, जिसके बाद उसे पारित किया जाएगा। 19 और 20 दिसंबर को विधायी कार्य होंगे। कार्यक्रम के मुताबिक, 20 दिसंबर को सदन आधे दिन संचालित होगा।

यह भी पढ़ें…

संभल में मिली मूर्तियां कितनी पुरानी? कार्बन डेटिंग से पता लगाने की तैयारी

UP News: संपत्ति के लालच में शख्स बना हैवान, भाइयों को परिवार संग जिंदा जलाया

मुख्य स्नान पर्वों पर शटल बसों में श्रद्धालुओ की होगी निशुल्क यात्रा – दयाशंकर सिंह

Back to top button