BPSC ने रद्द की बापू परीक्षा केंद्र का एग्जाम, सामने आई बड़ी वजह
BPSC 70th Exam 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने पटना के कुम्हार स्थित बापू भवन एग्जाम सेंटर पर हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। आयोग के चेयरमैन रवि मनुभाई परमार ने इसका ऐलान किया।
BPSC 70th Exam 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त परीक्षा के दौरान 13 दिसंबर को पटना के बापू धाम परीक्षा केंद्र पर हंगामे का मामला सामने आया। बिहार लोक सेवा आयोग ने पटना के कुम्हार स्थित बापू भवन एग्जाम सेंटर पर हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। आयोग के चेयरमैन रवि मनुभाई परमार ने इसका ऐलान किया। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि इस सेंटर पर परीक्षा में बैठे छात्र छात्राओं को फिर से मौका दिया जााएगा। जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी।
बापू भवन एग्जाम सेंटर पर हुई परीक्षा रद्द
बीपीएससी ने पटना के बापू परीक्षा भवन में 13 दिसंबर को हुई 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 70th Prelims Exam) रद कर दी है। 13 दिसंबर को हुई परीक्षा में बापू परीक्षा भवन में अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था। हंगामे के कई वीडियो भी सामने आए थे। इसके बाद पटना के जिलाधिकारी (Patna DM Chandrashekhar Singh) ने रविवार को आयोग को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी। सोमवार को बीपीएससी कार्यालय में जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर चर्चा हुई।
इसके बाद 3:30 बजे आयोग ने संवाददाता सम्मेलन कर बीपीएससी के अध्यक्ष (BPSC Chairman) परमार रवि मनुभाई ने बापू भवन परीक्षा केंद्र पर हुई परीक्षा को रद करने की जानकारी दी।अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही उस केंद्र के परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी। पटना एसएसपी के नेतृत्व में जांच के लिए दो टीम बनी है। अबतक 30 लोगों की पहचान हुई है। नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया नहीं अपनाई जाएगी। सभी का परिणाम एक साथ आएगा।
परीक्षा में गड़बड़ी के लगे आरोपों की दो टीमें कर रही जांच
BPSC के अध्यक्ष ने कहा कि बापू परीक्षा केंद्र पर कुछ शरारती तत्वों ने परीक्षा को बाधित करने की कोशिश की थी। जिसके बाद UPSC के नियमों के अनुसार केंद्र पर अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए एडिशन समय देने का नियम है। उन्होंने आगे कहा कि बापू परीक्षा परिसर में हुई गड़बड़ी को लेकर जिला प्रशासन से जांच करने को कहा है। पटना एसएसपी के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया है। इसके अलावा इस मामले में आयोग का आईटी सेल भी खुद जांच कर रहा है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बीपीएससी अध्यक्ष का कहना है कि 912 सेंटर में से केवल एक सेंटर को पर पेपर देर से पहुंचा. बापू एग्जाम सेंटर के दोनों ब्लॉक में कुल 12,000 कैंडिडेट्स थे, जिनमें से एक एग्जाम रूम में हंगामा हुआ.