लखनऊ के मलिहाबाद काकोरी बॉर्डर पर घूम रहा टाइगर, ग्रामीणो में दहशत का माहौल
Lucknow Tiger News: लखनऊ के मलिहाबाद काकोरी बॉर्डर क्षेत्र में एक खूंखार टाइगर की दहशत फैल गई है। टाइगर 20 किलोमीटर के इलाके में घूम रहा है और अब तक दो नीलगायों और एक किसान पर हमला कर चुका है।
Lucknow Kakori Tiger News: पत्ता भी खड़कता है, तो भागो बाघ आया। जाड़े की ठिठुरती रातों में बर्फ सी ठंडी हवाएं वैसे ही सड़क पर निकलने वाले हरेक शख्स की हड्डियों तक को चीरती हुई महसूस हो रही हैं ऊपर से बाघ की दहशत। काकोरी के रहमानखेड़ा और आसपास के गांवों में ठंड पर भारी हो रहा है बाघ का खौफ। जिसके चलते शाम होते होते अघोषित कर्फ्यू सा सन्नाटा यहां के गांवों में छा जाता है। मां बाप ने बच्चों के ऊपर कड़ा पहरा बैठा रखा है। अकेले निकलने से लोगों को मना किया जा रहा है। बच्चों को झुंड में चलने को कहा जा रहा है।
वन विभाग ने की पुष्टि(Lucknow Tiger News)
वन विभाग के कैमरे में टाइगर की तस्वीर कैद हुई है, जिसके बाद इलाके में टाइगर की तलाश तेज कर दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर थर्मल ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
ग्रामीणों के लिए अलर्ट
वन विभाग ने ग्रामीणों को रात में बाहर न निकलने की सलाह दी है और सुरक्षा के कारण जंगल में लोगों की एंट्री पर बैन लगा दिया है। स्थानीय अधिकारियों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरी तरह से सतर्कता बढ़ा दी है।
सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास
इलाके में टाइगर की दहशत बढ़ने के बाद प्रशासन और वन विभाग दोनों मिलकर इसके ठिकाने का पता लगाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
अगर किसी को रात में बाहर निकलना पड़ जाता है हर दम धड़का बना रहता है कि न जाने किस कोने से बाघ निकल कर झपट न पड़े। मवेशियों को भी घरों के अंदर रखा जा रहा है। रहमानखेड़ा के बीघों में फैले जंगल में जहां पहले बेधड़क लोग घुस जाते थे अब एक दूसरे की चिरौरी कर साथ लेकर कदम आगे बढ़ा रहे हैं। खास बात यह है कि डीएफओ और एसडीओ खुद बाघ की दहाड़ सुन चुके हैं लेकिन फिर भी बाघ छलावा बना हुआ है। कैमरे भी लग गए पिंजरा भी रखा लेकिन बाघ झांसे में नहीं आ रहा है। और पकड़ से दूरी बनाए हुए है।