प्रियंका की फलस्तीनी बैग पर सीएम योगी का तंज…मानसिकता पर उठाये सवाल
CM Yogi on Priyanka Gandhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा फलस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए सोमवार को एक ऐसा हैंडबैग लेकर संसद पहुंचीं जिस पर ‘फलस्तीन’ लिखा हुआ था. प्रियंका की ओर से उठाए गए इसे कदम की खूब चर्चा है. इसपर कई तरह की प्रतिक्रियां भी सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपना बयान दे दिया है. अपनी प्रतिक्रिया में सीएम योगी ने बिना नाम लिए प्रियंका पर जमकर निशाना साधा.
सीएम योगी ने कहा कि कल हमने देखा कि एक कांग्रेस नेत्री फलस्तीनी बैग लेकर घूम रही हैं. एक तरफ हम यूपी के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं. यूपी में अब तक लगभग 5600 से ज्यादा युवा इजराइल गए हैं. निर्माण कार्य के लिए जहां उन्हें रहने खाने की फ्री सुविधा और डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह मिल रही है.
सीएम योगी ने कसा तंज
सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान के कई राजनीतिक मायने हैं. उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ‘फलस्तीन’ लिखे बैग पर तंज कसते हुए खुद को विकास और रोजगार से जोड़ने की कोशिश की है. सीएम योगी ने प्रियंका के प्रतीकात्मक कदम के विपरीत यूपी के युवाओं को इजराइल भेजने की बात कही, जहां उन्हें रोजगार और अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं. इसके जरिए उन्होंने विपक्ष पर केवल प्रतीकात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया, जबकि अपनी सरकार को युवाओं के विकास और रोजगार के अवसरों से जोड़ा. यह बयान बीजेपी की विदेश नीति के समर्थन और कांग्रेस की आलोचना का संकेत देता है.
सोमवार को बैग लेकर संसद पहुंचीं थीं प्रियंका
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को संसद में फिलिस्तीन लिखा एक बैग लेकर पहुंचीं थीं. उनके इस बैग को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. एक और भाजपा नेताओं ने प्रियंका गांधी पर सवाल खड़े किए हैं, तो दूसरी और कांग्रेस समेत कई विपक्षी नेताओं ने उनका बचाव किया है.भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, गांधी परिवार के तीनों सदस्यों की मानसिकता विदेशी सोच, विदेशी मुखौटे को दर्शाती है.केंद्रीय राज्य मंत्री बनवारी लाल वर्मा ने कहा, प्रियंका गांधी फिलिस्तीन का बैग लेकर आई हैं, उन्हें भारत का बैग लेकर आना चाहिए.
प्रियंका ने कही ये बात
भाजपा नेताओं द्वारा इस हैंडबैग का मुद्दा उठाने के बारे में पूछे जाने पर, प्रियंका गांधी ने कहा, “उन्हें बताएं कि उन्हें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों – हिंदुओं और ईसाइयों – पर हो रहे अत्याचारों के बारे में कुछ करना चाहिए. बांग्लादेश सरकार से बात करें और इन्हें रोकें.” मालूम हो कि नई दिल्ली में फलस्तीनी दूतावास प्रमुख आबिद अलरजाक अबू जाजर ने पिछले हफ्ते प्रियंका गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस नेता को केरल के वायनाड से उनकी हालिया चुनावी जीत पर बधाई दी थी.
यह भी पढ़ें…
आगरा के होटल में विवाहिता से गैंगरेप, वीडियो बना कराया देह व्यापार
लखनऊ के मलिहाबाद काकोरी बॉर्डर पर घूम रहा टाइगर, ग्रामीणो में दहशत का माहौल
Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी, जानें अपने शहर का रेट