सदन के बाहर कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन…आराधना मिश्रा का सरकार पर बड़ा आरोप
UP Vidhan Sabha Winter Session: लखनऊ में कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उनका आरोप था कि योगी सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को पूरी तरह से नकारा कर रही है और लोगों के मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है। प्रदर्शनकारियों ने महंगाई, बेरोजगारी, और किसानों के मुद्दों को उठाया और सरकार से इनके समाधान की मांग की।
यूपी कांग्रेस के नेताओं के घर पर पुलिस फोर्स तैनात है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत चार दर्जन कांग्रेस नेताओं को नोटिस दिया गया है। कांग्रेस दफ्तर मार्ग पर डबल लेयर बेरिकेडिंग की गई है। कांग्रेस दफ्तर के बाहर रात से ही पुलिस तैनात है।
सदन में आराधना मिश्रा का प्रदर्शन
यूपी विधान सभा में चर्चा के दौरान आराधना मिश्रा ने सरकार पर आरोप लगाया कि विपक्ष सरकार नाकामियों को उजागर न कर दे इस डर से कांग्रेसी विधायकों के साथ साथ पुरे विपक्ष को हाउस अरेस्ट करने का प्रयास किया। यही नहीं सरकार ने कांग्रेस कार्यालय पर रात से ही भारी पुलिस बल तैनात कर छावनी में तब्दील कर दिया है। उन्होंने कहा कि सर्कार पूरी तरह से विफल है।
योगी सरकार के विरोध में नारेबाजी
योगी सरकार की कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस नेता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। भारी पुलिस सुरक्षा के बावजूद कांग्रेसी नेता बेरिकेड्स पर चढ़ गए। कार्यकर्ता अपने हाथ में बैनर और पोस्टर लिए हुए हैं। इनमें सरकार विरोधी स्लोगन लिखे हुए हैं।
औरैया के कांग्रेस नेताओं को किया गया नजरबंद
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को लखनऊ में विधानसभा घेराव करने करने वाला है। इस बीच औरैया जिला कांग्रेस कमेटी का आरोप है कि विधानसभा घेराव के पहले ही कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर लिया गया है।
आरोप है कि औरैया के दिबीयापुर थाना क्षेत्र में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अंशु तिवारी को उनके ही घर में नजरबंद कर दिया गया है और घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। जबकि अन्य कार्यकर्ताओं को भी नजरबंद किया गया है।
यह भी पढ़ें…
B.Tech स्टूडेंट से लखनऊ में गैंगरेप, इंस्टाग्राम फ्रेंडस ने बनाया हवस का शिकार
प्रियंका की फलस्तीनी बैग पर सीएम योगी का तंज…मानसिकता पर उठाये सवाल
आगरा के होटल में विवाहिता से गैंगरेप, वीडियो बना कराया देह व्यापार