कांग्रेस पर हमलावर हुए पीएम मोदी…कहा कांग्रेस के कुकर्मों से जनता परिचित है

PM Narendra Modi News: राज्यसभा में एक दिन पहले मंगलवार (17 दिसंबर) को संविधान पर चर्चा करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने भीम राव अंबेडकर को लेकर बयान दिया, जिसे लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा मचा दिया है। बुधवार को संसद के अंदर से लेकर बाहर तक विपक्षी सांसदों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान संविधान निर्माता बाबा साहेब का अपमान किया है। कांग्रेस अमित शाह से इस्तीफे की मांग कर रही है।

इसी बीच, पीएम मोदी ने विपक्ष पर पलटवार किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस और उसका सड़ा तंत्र यह सोचता है कि दुर्भावनापूर्ण झूठ से उनके कई वर्षों के कुकर्मों, खासतौर से डॉ. आंबेडकर के प्रति उनके अपमान को छुपाया जा सकता है, तो वे गलत सोच रहे हैं।

पीएम मोदी ने गिनाये कांग्रेस के डॉ अम्बेडकर के प्रति कुकर्म
पीएम मोदी ने दूसरे ट्वीट में कहा,’भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ आंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है.’ पीएम मोदी आगे कहते हैं,’डा आंबेडकर के प्रति कांग्रेस के पापों की सूची में शामिल हैं, उन्हें एक बार नहीं बल्कि दो बार चुनावों में हराना, पंडित नेहरू ने उनके खिलाफ प्रचार किया और उनकी हार को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाया. उन्हें भारत रत्न देने से इनकार करना, संसद के सेंट्रल हॉल में उनके चित्र को गौरवपूर्ण स्थान न देना.’

पीएम मोदी ने शेयर किया शाह का वीडियो
पीएम ने अमित शाह द्वारा राज्यसभा में दिए बयान का वीडियो शेयर किया है। मोदी ने लिखा है, ‘संसद में अमित शाह ने डॉ. आंबेडकर का अपमान करने और एससी/एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया। कांग्रेस शाह के तथ्यों से परेशान है। इसलिए कांग्रेस नाटक कर रही है। जनता सच्चाई जानती है।

दुख की बात है लोग सच्चाई जानते हैं
पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में गृह मंत्री द्वारा दिए गए बयान का वीडियो ट्वीट में अटैच करते हुए लिखा,’संसद में गृह मंत्री अमित शाह जी ने डॉ आंबेडकर का अपमान करने और एससी/एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया. उनके के ज़रिए प्रस्तुत तथ्यों से वे साफ तौर पर हैरान हैं. यही वजह है कि वे अब नाटकबाजी में शामिल हो गए. उनके लिए दुख की बात है कि लोग सच्चाई जानते हैं.’

भाजपा ने अम्बेडकर के सपनों को पूरा करने का काम किया
मोदी ने आगे कहा कि हम आज जो हैं, वह डॉ. बाबासाहेब की वजह से ही है। हमारी सरकार ने पिछले एक दशक में आंबेडकर के सपने को पूरा करने के लिए अथक काम किया है। हमारी सरकार ने डॉ. आंबेडकर से जुड़े पांच प्रतिष्ठित स्थानों, पंचतीर्थ को विकसित करने के लिए काम किया है। दशकों से चैत्य भूमि के लिए जमीन का मुद्दा लंबित था। हमारी सरकार ने न केवल इस मुद्दे को सुलझाया, बल्कि मैं वहां प्रार्थना करने भी गया हूं।

हमने दिल्ली में 26, अलीपुर रोड को भी विकसित किया है, जहां आंबेडकर ने अपने अंतिम वर्ष बिताए थे। लंदन में जिस घर में वे रहते थे, उसे भी सरकार ने अधिग्रहित कर लिया है।

यह भी पढ़ें…

बैग का जवाब बैग से, पहले फिलिस्तीन और अब बांग्लादेश; क्या संदेश दे रहीं प्रियंका?

लोकसभा में आज पेश होगा ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल, संविधान पर भी चर्चा

Zakir Hussain की उँगलियों ने किया था कमाल… तबले की गूंज से डमरू और शंखनाद

Back to top button