बाबरी मस्जिद की जमीन वापस लीजिये सीएम … हो रहा गलत इस्तेमाल

Ayodhya News: अयोध्या के बाबरी मस्जिद से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता रजनीश सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अयोध्या में मस्जिद के निर्माण के लिए आवंटित जमीन वापस लेने का अनुरोध किया है. उनका कहना है कि चूंकि मस्जिद बनाने का काम अब तक जारी नहीं हुआ है, इसलिए ये जमीन वापस ली जानी चाहिए.

बता दें कि नवंबर 2019 में, उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अयोध्या में उस स्थान पर मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया था, जहां 16वीं सदी की बाबरी मस्जिद हुआ करती थी. इसी आदेश में, शीर्ष अदालत ने सरकार को मस्जिद के निर्माण के लिए अयोध्या में पांच एकड़ का भूखंड आवंटित करने का निर्देश दिया था. सरकार ने भूमि दी भी परन्तु अभी तक मस्जिद निर्माण के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया है.

निजी फायदे के लिए हो रहा मस्जिद की जमीन का इस्तेमाल
सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने बाद में जिले के धन्नीपुर इलाके में राज्य सरकार की तरफ से दी गई जमीन पर नई मस्जिद बनाने के लिए ‘इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन’ का गठन किया. भाजपा नेता रजनीश सिंह ने 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री को लिखे अपने खत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से, “मुस्लिम समुदाय की तरफ से मस्जिद बनाने के लिए कोई कोशिश नहीं की जा रही है.” उन्होंने इल्जाम लगाया कि “उनका इरादा वहां मस्जिद बनाने का कभी नहीं था, बल्कि मस्जिद के बहाने कलह को बनाए रखना था.” उन्होंने इल्जाम लगाया कि मस्जिद की जमीन का इस्तेमाल जिम्मेदार शख्स अपने निजी फायदे के लिए कर रहा है.

नहीं है इन्हे मस्जिद की जरूरत
रजनीश सिंह ने जोर देकर कहा कि “नमाज अदा करने के लिए मस्जिद की जरूरत नहीं है,” उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे “अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट के अफसरों को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में जमीन का इस्तेमाल करने के लिए सख्त निर्देश जारी करें.” सिंह ने कहा कि ऐसा न कर पाने की हालत में सरकार को जमीन वापस करने के निर्देश जारी किए जाएं, ताकि इसके गलत इस्तेमाल को रोका जा सके.

मस्जिद कमेटी ने क्या कहा?
सिंह के मुताबिक “मुस्लिम समुदाय केवल इस मस्जिद के जरिए बाबर की विरासत को संरक्षित करना चाहता है और बाबरी मस्जिद के नाम पर हिंदू भावनाओं से छेड़छाड़ करना चाहता है.” इस मामले में अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन से बात करने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार किया है.

यह भी पढ़ें…

बिजली अधिकारी हुए बेलगाम, विधायक निधि से भुगतान के बाद भी काम नहीं- ह्रदय नारायण

सदन के बाहर कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन…आराधना मिश्रा का सरकार पर बड़ा आरोप

B.Tech स्टूडेंट से लखनऊ में गैंगरेप, इंस्टाग्राम फ्रेंडस ने बनाया हवस का शिकार

Back to top button