ऑनस्क्रीन न्यूडिटी की वजह से बढ़ रहे रेप -पवित्रा पुनिया

Pavitra Punia: बिग बॉस 14 जैसे शो का हिस्सा रह चुकीं पवित्रा पुनिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बढ़ रहे रेप केस के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि स्क्रीन पर जो न्यूडिटी दिखाई जाती है, उसकी वजह से ऐसे केस बढ़ रहे हैं।

ये हैं मोहब्बतें’, ‘बालवीर’ और ‘बिग बॉस 14’ जैसे शो कर चुकीं एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. बिग बॉस हाउस में कई हफ्तों तक एक्ट्रेस का नाम एजाज खान (Eijaz Khan) के साथ जुड़ा, लेकिन रियलिटी शो से बाहर आने के बाद अचानक कहीं गायब सी हो गईं. पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने बीते साल भी एक दो नहीं बल्कि कई प्रोजेक्ट रिजेक्ट किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने बढ़ रहे रेप केस के बारे में बात की।

ऑनस्क्रीन न्यूडिटी की वजह से बढ़ रहे रेपिस्ट

टेली मसाला के साथ खास बातचीत में पवित्रा ने कहा, “उनको लगता है कि चलो इसने दो स्मूच सीन कर लिए फिर तो बटन ही खुलवा दो। जिस लड़की को ऑनस्क्रीन किसी ने ऐसा करते हुए देख लिया उसको कोई बहू-बेटी की नजर से नहीं देखने वाला है। तो ये रेपिस्ट बढ़ रहे हैं, ये भी स्क्रीन पर यही सब देखने की वजह से बढ़ रहे हैं।”

क्या बोलीं पवित्रा पुनिया?

पवित्रा ने आगे कहा, “हमने नहीं देखा शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान को ऐसे करते हुए, और अगर करते भी थे तो उसमें मासूमियत होती थी। उन हिरोइनों को कोई हवसभरी नजरों से नहीं देखता था। तो जब आप खुद ही प्रदर्शन करवाते हो चीजों का ऐसे और कहते हो क्राइम रेट इतना बढ़ गया है, अरे दिखाना बंद कर दो, उसकी लोग कैसे इज्जत करेंगे? आप अगर स्मूच का एक सीन नहीं डालोगे तो क्या आपकी फिल्म नहीं चलेगी?”

बता दें कि पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने एक के बाद एक शोज रिजेक्ट करने के पीछे एक वजह है। वह खुद को एक्सपोज करने और कुछ खास तरह के आउटफिट पहनने को लेकर कम्फर्टेबल नहीं थीं, जिस कारण वो शोज को रिजेक्ट कर रही थीं। MTV के शो स्पलिट्सविला 3 का हिस्सा रहीं पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) से जब पिछले कुछ सीजन्स के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने इसे सॉफ्ट पोर्न बताया है. बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा “मेरे टाइम के सीजन अलग थे, अब तो यह सॉफ्ट पोर्न बन गया है.” 

Back to top button