आंबेडकर मामले पर गरमाई सियासत, संसद के बाहर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन
Parliament Winter Session: आज संसद के शीतकालीन सत्र का सेकेंड लास्ट डे है। कल की कार्यवाही के बाद यह सेशन खत्म हो जाएगा। आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ।
Parliament Winter Session: संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ। कांग्रेस ने शाह से इस्तीफे की मांग की तो भाजपा ने पलटवार करते हुए विपक्ष पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया। कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को आरोप लगाया कि उसके कुछ नेताओं को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X की तरफ से नोटिस प्राप्त हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कुछ वीडियो क्लिप शेयर करने के कारण नोटिस भेजा गया है। इससे पहले बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अमित शाह के राज्यसभा में भीमराव आंबेडकर पर दिए गए भाषण के एडिटेड वीडियो शेयर किए थे। सूत्रों के अनुसार, यह नोटिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुरोध पर कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल्स को जारी किया गया है।
संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन
अमित शाह के बयान को लेकर मचे बवाल को लेकर भाजपा सांसदों ने संसद भवन परिसर में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के खिलाफ प्रदर्शन किया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “बाबा साहब का अपमान करने वाली कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पापी है. पूरे परिवार ने भारत रत्न ले लिया और बाबा साहब को नहीं दिया. कांग्रेस पार्टी को अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए उपवास और मौन व्रत रखना चाहिए.”
#WATCH | Delhi: BJP MPs protest in Parliament, alleging insult of Babasaheb Ambedkar by Congress party. pic.twitter.com/HRF2UFfucd
— ANI (@ANI) December 19, 2024
राज्यसभा में संविधान के 75 साल पूरे होने पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा, ‘अभी एक फैशन हो गया है – आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’ शाह ने आगे कहा, ‘100 बार और नाम लीजिए, लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि आपके मन में उनके लिए क्या भावना है?’
गृह मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा, ‘जो मनुस्मृति का पालन करते हैं, उन्हें स्वाभाविक रूप से आंबेडकर से परेशानी होगी।’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी शाह पर निशाना साधा है।