लखनऊ कांग्रेस कार्यालय में हुई प्रभात पांडेय की मौत?अजय राय की भूमिका संदिग्ध!

Congress Worker Prabhat Pandey: लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस कांग्रेस पार्टी ऑफिस के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

Congress Worker Prabhat Pandey: कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत मामले में लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। प्रभात पांडेय के परिजनों ने हत्‍या का मामला मानते हुए जांच करने की मांग की है। हुसैनगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं, जिसमें मृतक का मोबाइल फोन और कपड़े शामिल हैं। गुरुवार को गोरखपुर में प्रभात पांडेय का अंतिम संस्‍कार किया गया। इस दौरान अंतिम संस्‍कार में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय को विरोध का सामना करना पड़ा।

एफआईआर दर्ज हुई
बता दें कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत मामले में लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव किया था. प्रदर्शन के दौरान ही कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई थी. मृतक कार्यकर्ता की पहचान प्रभात पांडेय के रूप में हुई थी. इसी मामले में मृतक के चाचा मनीष कुमार पांडेय ने हुसैनगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दरअसल, गोरखपुर के रहने वाले प्रभात पांडेय एम‍िटी कॉलेज के पास पीजी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. प्रभात लखनऊ में करीब डेढ़ साल से रह रहा था. बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा घेराव के दौरान प्रभात पांडेय को कांग्रेस कार्यालय से सिविल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्‍सकों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया. मृतक प्रभात के चाचा मनीष के मुताबिक, उन्‍हें फोन कर प्रभात के सिविल अस्‍पताल में भर्ती होने की सूचना दी गई. 

Back to top button