बेबी जॉन और पुष्पा 2 के क्लैश पर बोले एटली, बॉलीवुड के अल्लू अर्जुन बन सकते हैं वरुण
Baby John: शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली अब वरुण धवन संग अपनी फिल्म बेबी जॉन ला रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि ‘बेबी जॉन’ भी ‘जवान’ की तरह ब्लॉकबस्टर साबित होगी.
फिल्म निर्माता एटली इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बेबी जॉन (Baby John) को लेकर चर्चा में है। फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी लीड रोल निभा रही हैं. फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वरुण की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत पुष्पा 2: द रूल से कड़ी टक्कर मिलेगी। एटली का दावा है कि उनकी यह एक्शन फिल्म वरुण धवन के लिए मील का पत्थर साबित होगी। जबकि डायरेक्टर कलीस ने वरुण की तारीफ करते हुए कहा है कि वह बॉलीवुड के अल्लू अर्जुन बनने का दम रखते हैं।
पता है कैसे हैंडल करना है
एटली अपनी फिल्म बेबी जॉन को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं। दर्शक भी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। पुष्पा 2 थिएटर्स में है और बेबी जॉन रिलीज हो रही है, इस पर मुंबई के एक इवेंट में एटली बोले, ‘यह एक इकोसिस्टम है। मैं और अल्लू अर्जुन सर बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम बेबी जॉन दिसंबर के चौथे वीक में रिलीज कर रहे हैं, यह कोई हेड-टु-हेड टक्कर नहीं है। तो इसे क्लैश मत कहिए। यहां कोई कॉन्फ्लिक्ट वाली बात नहीं है। हमें पता था कि पुष्पा 2 अगस्त से दिसंबर में शिफ्ट हो गई है, हमने अपनी फिल्म क्रिसमस के लिए प्लान की थी। हम सभी प्रोफेशनल्स हैं और हमें पता है कि इसे कैसे हैंडल करना है।’
कब रिलीज हो रही है ‘बेबी जॉन’
बता दें कि ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में वामीका गब्बी और कीर्ति सुरेश और जैकी श्रॉफ भी दमदार रोल में नजर आएंगे. वहीं फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो है. ये एक्शन थ्रिलर क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.