IND vs AUS: मेलबर्न एयरपोर्ट पर जर्नलिस्ट से भिड़े कोहली, महिला रिपोर्टर से बहस…
Virat Kohli: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मेलबर्न एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया से भिड़ गए। वे मीडिया को परिवार के फोटो लेने से मना कर रहे थे, लेकिन चैनल-7 की जर्नलिस्ट ने फोटो ली।
बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को मैदान पर उनके अग्रेशन के लिए जाना जाता है। हालांकि मैदान के बाहर वह बहुत कम गुस्से में नजर आते हैं। लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम मेलबर्न पहुंच गई है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होना है। मेलबर्न पहुंचते ही भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की भिड़ंत मीडिया से हो गई। विराट को मीडिया की हरकत पर काफी गुस्सा आ गया।
टीवी रिपोर्टर पर भड़के कोहली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली को एयरपोर्ट पर एक टीवी रिपोर्टर पर भड़क गए। कोहली को लगा कि कैमरा उनके बच्चों की तरफ है। यह बात कोहली को पसंद नहीं है। वह अपनी बच्चों की प्राइवेसी में जरा भी चूक बर्दाश्त नहीं करते हैं। यही कारण है कि उन्होंने एयरपोर्ट पर रिपोर्टर से इसे लेकर सख्ती से सवाल किया।
Virat Kohli has been involved in a fiery confrontation at Melbourne Airport#INDvsAUS #ViratKohli #ViratKohli𓃵 #AUSvIND pic.twitter.com/JvqiDDDYew
— Cricket Funny Memes For Fun Only (@cricketmemesJZ) December 19, 2024
रिपोर्ट में एक पत्रकार के हवाले से कहा गया है, ‘कैमरों को देखकर कोहली थोड़े गरम हो गए। यह एक गलतफहमी थी। उन्हें लगा कि मीडिया उनके बच्चों के साथ उनकी फिल्म बना रहा है। बाद में, गलतफहमी दूर हो गई। पता चला कि कैमरे बच्चों की तरफ नहीं थे। कोहली ने मीडिया से बातचीत करके मामला सुलझा लिया। कोहली हमेशा से अपने बच्चों की प्राइवेसी को लेकर सख्त रहे हैं।
जहां तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात है तो सीरीज 1-1 से बराबर है। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट में जीत दर्ज की थी और पर्थ में जीत के बाद भारत (Australia vs India) को मिली बढ़त को बराबर कर दिया था। दूसरी ओर ब्रिस्बेन का मुकाबला बारिश के लगातार व्यवधान के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ।दोनों टीमों का अगला मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में होगा।