Champions Trophy के लिए हाइब्रिड मॉडल पर मोहर, भारत के आगे झुका पाकिस्तान

Champions Trophy 2025: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मामले पर बड़ी जानकारी शेयर की है। उसने हाइब्रिड मॉडल के साथ-साथ और भी अहम जानकारी शेयर की है।

India vs Pakistan Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जिस फैसले का इंतजार था, वो सामने आ चुका है। कई बार के टकराव और बातचीत के बाद आखिरकार टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने पर आईसीसी की औपचारिक मुहर लग गई। आईसीसी ने गुरुवार 19 दिसंबर को ऐलान किया कि अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के मुकाबले पाकिस्तान के बजाए किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे, जिसकी मांग बीसीसीआई शुरू से ही कर रहा था। चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भी अगले कुछ दिनों में जारी हो जाएगा.

जल्द आएगा चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल
पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल की जल्द ही पुष्टि की जाएगी। साथ ही पाकिस्तान 2028 महिला टी-20 विश्व कप की मेजबानी करेगा, जिसमें तटस्थ स्थल व्यवस्था लागू होगी।

पाकिस्तान को किस तरह लगा झटका?
यह व्यवस्था चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (पाकिस्तान), अगले साल भारत में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप और 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 विश्व कप में लागू होगी। भारत ने सुरक्षा चिंताओं के कारण फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था। भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है। आईसीसी ने कहा, ‘आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा।’

आईसीसी ने पाकिस्तान के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया को भी अच्छी खबर दी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी सीनियर वीमेंस टूर्नामेंट्स का होस्टिंग राइट मिला है. अब 2029 से 2031 तक वीमेंस क्रिकेट के आईसीसी टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में ही होंगे।

Back to top button