IND vs AUS Test: आखिरी 2 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बदली टीम, इस खिलाड़ी का डेब्यू…

IND vs AUS Test Squad: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ मेलबर्न और सिडनी में होने वाले चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं।

India vs Australia test squad: भारतीय क्रिकेट टीम ब्रिस्बेन से मेलबर्न पहुंच गई है, जहां उसे चौथा टेस्ट मैच खेलना है. यह मैच एमसीजी ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसके बाद आखिरी मैच सिडनी में आयोजित होगा. ऑस्ट्रेलिया ने इन दोनों टेस्ट मैचों के लिए टीम बदल दी है. मैकस्वीनी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. सीन एबॉट और ब्यू वेबस्टर की वापसी हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने सैम कोनस्टास को भी मौका दिया है. उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है।

19 साल के खिलाड़ी को दिया मौका

कोंस्टास ने इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका में अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सीनियर क्रिकेट में धमाकेदार शुरुआत की है। सैम कोनस्टास को अगर भारत के खिलाफ डेब्यू का मौका मिलता है तो वह पिछले 70 सालों में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बनेंगे। इससे पहले 1952 में इयान क्रेग ने 17 साल 239 दिन की उम्र में डेब्यू किया था, वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं।

बता दें कि टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज की थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था. वहीं इसके बाद एक वॉर्मअप मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. भारत को दूसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था. अगर तीसरे टेस्ट की बात करें तो यह ड्रॉ हो गया था. यह मुकाबला टक्कर का हुआ था. अब टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैच खेले जाने हैं

Back to top button