UP News: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, क्या अल्लू अर्जुन की तरह होगा एक्शन?

UP News: मेरठ के शताब्दीनगर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मचने के बाद कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस की टीम बचाव कार्य में जुटी है।

मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा हो रही है। आज कथा का छठा और कल आखिरी दिन है। कथा में शुक्रवार दोपहर भगदड़ मच गई है। कई महिलाएं और बुजुर्ग दब गए। दोपहर 1 बजे से कथा शुरू हो चुकी थी। बताया गया कि हर दिन जहां डेढ़ लाख श्रद्धालु कथा सुनने पहुंच रहे थे वहीं आज श्रद्धालुओं की संख्या ढाई लाख पहुंच गई।

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़

बताया गया कि व्यवस्था बनाने में काफी दिक्कत आई। भीतर की तरफ पंडाल पूरी तरह फुल हो गया जबकि बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हो गए थे। इनमें काफी संख्या में महिलाएं भी थीं। बाहर जमा श्रद्धालुओं में अफरातफरी का माहाैल बन गया। इस दाैरान कई महिलाएं मामूली रूप से चोटिल हो गईं।

इस कथा का आयोजन शताब्दीनगर में श्री केदारेश्वर सेवा समिति की ओर से किया जा रहा है. 15 दिसंबर से ही कथा हो रही है. कथा दोपहर 1 बजे से शुरू होती है और 4 बजे तक चलती है. हर दिन कथा को सुनने लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आयोजकों की ओर से वाहनों को खड़ा करने के लिए 7 पार्किंग बनाई गई है. वहीं, लगभग 1000 पुलिसकर्मियों की मौके पर तैनाती है.

आयोजकों के मुताबिक, एसएसपी डॉ विपिन ताडा सारी व्यवस्था देख रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ जल, भोजन और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. ड्रोन से कथा पंडाल और आसपास के इलाकों पर नजर रखी जा रही है.

बीते दिनों ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां हैदराबाद के संध्या थियेटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग रखी गई थी। जिसमे भगदड़ मच गई थी। और उस भगदड़ में एक महिला की जान चली गई थी। और उसका 9 साल का बेटा अब भी वेनटिलेटर सपोर्ट पर है। इस पूरे मामले में अभिनेता अल्लु अर्जुन की गिरफ़्तारी हुई थी। अब इस बात पर चर्चा तेज हो गयी है कि क्या बीते दिनों हुए अल्लू अर्जुन के ऊपर हुयी गिरफ्तारी की कार्यवाही अब पंडित प्रदीप मिश्रा पर भी होगी।

Back to top button