सुशीला मीना…जिसने गेंदबाजी से उड़ाये मास्टर ब्लास्टर सचिन के होश

Sushila Meena: सचिन तेंदुलकर राजस्थान की 12 साल की लड़की की गेंदबाजी के फैन हो गए हैं। सोशल मीडिया हैंडल से अपलोड कर जहीर खान से पूछा है कि क्या उन्होंने इसे देखा है।

भारत के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) के बारे में तो सभी जानते हैं। भारतीय क्रिकेट इतिहास उठाकर देख लें तो उनसे बेहतर बाएं हाथ का तेज गेंदबाज कोई नहीं है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल ड्रेस में एक बच्ची जहीर खान के स्टाइल में गेंदबाजी करते नजर आ रही हैं। फैंस ने तो अभी से इन्हें ‘लेडी जहीर खान’ (Lady Zaheer Khan) कहना शुरू कर दिया है। बाएं हाथ से बॉलिंग कर रही सुशीला मीना (Sushila Meena) पूरी लय में गेंदबाजी कर रही हैं और उनकी गेंदबाजी एक्शन कुछ कुछ जहीर खान से मिलती जुलती है।

‘लेडी जहीर’ ने उड़ाए सचिन के होश

छोटी बच्ची का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की नजर भी इसपर पड़ी और उन्होंने तुरंत इसपर रिएक्शन दिया। सचिन ने लिखा, सहज, सरल और देखने में प्यारा, सुशीला मीना के गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक दिखती है जहीर खान। क्या आपको भी ऐसा लगता है?

क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी इस छोटी बच्ची की गेंदबाजी से बेहद प्रभावित हुए हैं। मास्टर ब्लास्टर ने शुक्रवार को अपने X अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया और स्कूल ड्रेस में गेंदबाजी करती बच्ची की तुलना अपने साथी खिलाड़ी जहीर खान से कर दी।

आपको बता दे, एक इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक सुशीला मीना, राजस्थान के प्रतापगढ़ इलाके में रहती हैं. इसी अकाउंट पर सुशीला के अन्य क्रिकेट से जुड़े वीडियो भी उपलब्ध हैं. सुशीला स्कूलों के बीच होने वाले क्रिकेट मैचों में खेलती हुई दिखाई देती रहती हैं। सुशीला बाएं हाथ की तेज गेंदबाज है।

Back to top button