Bollywood में आइटम सॉंग से आग लगाने वाली एक्ट्रेस; करोड़ों की है नेटवर्थ…
Tamannaah Bhatia: बाहुबली और एंटरटेनमेंट जैसी फिल्मों से मशहूर हुइ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही है। बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहती है।
Tamannaah Bhatia Birthday: तमन्ना भाटिया फिल्म इंडस्ट्री में सबसे फेमस स्टार्स में से एक हैं। उनका जन्म 21 दिसंबर 1989 को हुआ था। 2005 में 16 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करते हुए उन्होंने हिंदी फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से एक्टिंग की शुरुआत की। तमन्ना के पास मोटी कमाई के साथ कई प्रॉपर्टीज और महंगी कारें भी हैं।
बीते सालों में, उन्होंने हिंदी और साउथ फिल्मों दोनों में शानदार परफॉर्मेंस दी है। अपनी फिल्मोग्राफी के अलावा एक्ट्रेस के पास करोड़ों की नेटवर्थ भी है।
बाद में Tamannaah Bhatia ने ‘स्त्री 2’ के लिए अपने सुपर हिट डांस ट्रैक ‘आज की रात’ से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। उन्होंने पूरे देश को आज की रात में झूमने पर मजबूर कर दिया. उनके डांस मूव्स सभी सिनेप्रेमियों के दिमाग में बसे हुए हैं।
जिसके बाद जिमी शेरगिल और अविनाश तिवारी के साथ नेटफ्लिक्स पर ‘सिकंदर का मुकद्दर’ आया। इसके अलावा, वह सलमान खान की ‘दबंग: द टूर रीलोडेड’ का भी हिस्सा थीं, जो इस महीने की शुरुआत में दुबई में आयोजित किया गया था।
अगर आपने तमन्ना भाटिया की नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नई फ़िल्म के बारे में नहीं सुना है तो आप शायद किसी मुश्किल में फंसे हुए हैं. नीरज पांडे निर्देशित इस फ़िल्म में वह एक ज्वेलरी स्टोर की कर्मचारी कामिनी सिंह का किरदार निभा रही हैं. इस डकैती थ्रिलर में अविनाश तिवारी और जिमी शेरगिल भी अहम भूमिका में हैं.